सीमांचल भर के चारो जिलों में पारंपरिक भाईचारगी के साथ होली का त्यौहार संपन्न

सीमांचल के चारों जिलों में होली का पर्व पारंपरिक भाईचारे और शांति के साथ संपन्न हुआ। गंगा-जमुनी तहज़ीब के तहत सभी समुदायों ने रमजान के पवित्र महीने और जुमे के दिन का सम्मान रखते हुए सौहार्दपूर्वक होली मनाई। प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जिले के डीएम और एसपी की मुस्तैदी की सराहना की गई। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्वों ने जनता को होली, सरहुल और रमजान की शुभकामनाएं दीं। सीमांचल की सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की परंपरा को बनाए रखने पर जोर दिया गया।

सीमांचल भर के चारो जिलों में पारंपरिक भाईचारगी के साथ होली का त्यौहार संपन्न

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

संपूर्ण सीमांचल में रंग और गुलाल अबीर का त्यौहार होली बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।

इस अवसर पर पूरे सीमांचल के किसी भी भाग में न कोई रार दिखी और न ही कोई भेदभाव।

गंगा जमुनी की पारंपरिक तहज़ीब के अंतर्गत होली पर्व को सभी समुदाय के लोगों ने पाक रमजान मुबारक का महीना और जुमे का दिन रहते हुए शांतिपूर्वक स्वच्छंद वातावरण में एक साथ मिलजुलकर मनाया।

लिहाजा , होली पर्व के अवसर पर कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

शासन व्यवस्था और स्थानीय प्रशासन भी इस मौक़े पर पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त चौकस दिखे।पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां लगातार चौकसी बरतते हुए दौड़ती नजर आई।

जिस कारण सीमांचल भर के प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति आभार जताया है और प्रत्येक जिले के डीएम और एसपी की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की है।

रमजान शरीफ के मुबारक महीना के साथ साथ होली और आदिवासियों के प्रमुख त्यौहार सरहुल पर्व को लेकर पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं और मुबारकबाद देते हुए पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र की भावी प्रत्याशी सह लोकप्रिय समाज सेविका कनीज फातमा ने कहा कि बिहार के गौरव सीमांचल क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब ने इस बार फिर से भाईचारगी का इतिहास रच दिया है।

वहीं , दूसरी ओर से पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह समाजसेवी सह मेयर पति जितेन्द्र यादव ने भी संपूर्ण पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र की जनता को होली और सरहुल पर्व सहित पाक रमजान शरीफ मुबारक महीना की शुभकामनाएं दी है।

बायसी विधान सभा क्षेत्र की जनता सहित सम्पूर्ण पूर्णिया जिलावासियों को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बायसी विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ शाहनवाज रिजवी ने रमजान शरीफ , होली और सरहुल की शुभकामनाएं संपूर्ण सीमांचल वासियों को दी है।

जबकि , बायसी विधान सभा क्षेत्र के भावी एन डी ए प्रत्याशी सह पूर्णिया जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह डगरूआ प्रखंड के टोली पंचायत के मुखिया शमशाद आलम ने जनता को रमजान शरीफ , होली और आदिवासियों के प्रमुख त्यौहार सरहुल को लेकर जनता को मुबारकबाद दी है।

पूर्णिया जिला लोजपा के लोकप्रिय प्रदेश नेता माधव सिंह ने भी अपने समस्त समर्थकों और पार्टी जनों सहित पूर्णिया जिले की आम जनता को होली रमजान शरीफ और सरहुल पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है।