किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद और कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन के साथ पोठिया में हुई समीक्षा बैठक
किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद की अध्यक्षता में और विधायक इजहारूल हुसैन की मौजूदगी में पोठिया प्रखंड में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ बिजली, नदी कटाव, सड़क, और जमीन म्यूटेशन जैसी समस्याओं की गहन समीक्षा की गई। पदाधिकारियों को इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया और जनप्रतिनिधियों को समन्वय स्थापित करने की सलाह दी गई। इसके बाद सांसद और विधायक ने दिग्घलबैंक के कांटा टप्पू में बाढ़ और कटाव ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि कटाव निरोधी कार्य शुरू हो गया है, लेकिन बूढ़ी कनकई नदी की धार बदलने के कारण मिल्ली गर्ल्स स्कूल और जड़झुला हाई स्कूल खतरे में हैं।

-दिग्घलबैंक के कांटा टप्पू में बूढ़ी कनकई नदी की कटाव स्थल का भी किया मुआयना
-साथ में राजद के ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार रहे मौजूद
सीमांचल (अशोक/विशाल)
किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद की अध्यक्षता में एवं किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन की मौजूदगी में किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के सभागार में समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के साथ विभागवार विषय वस्तु की समीक्षा की गई।
उक्त समीक्षा में खास कर बिजली, नदी कटाव, सड़क, जमीन म्यूटेशन सहित कई अन्य समस्याओं की गहन समीक्षा की गई।
उक्त समीक्षा बैठक के मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जल्द से जल्द उपरोक्त सभी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया और जनप्रतिनिधियों को मशवरा दिया गया कि वे पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें।
उसके बाद किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन और राजद विधायक सऊद असरार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ दिग्घलबैंक प्रखंड स्थित बाढ़ और कटाव ग्रस्त क्षेत्र कांटा टप्पू का दौरा किया और वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं।
कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद और कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन के अनुसार , उक्त कटाव ग्रस्त क्षेत्र में जिला प्रशासन ने कटाव निरोधी कार्य शुरू करा दिया है लेकिन बूढी कनकई नदी की धार बदलने के कारण वहां पर स्थित मिल्ली गर्ल्स स्कूल और जड़झुला हाई स्कूल का वजूद खतरे में पड़ गया है।