पूर्णिया जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में स्कूल वाहन को लेकर परिवहन विभाग की नोटिस पर चर्चा

पूर्णिया जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सुदामा विद्या निकेतन स्कूल, मधुबनी में हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अजय सिन्हा ने की। बैठक में परिवहन विभाग द्वारा निजी स्कूलों को जारी नोटिस पर चर्चा की गई, जिसमें अभिभावकों की जिम्मेदारी पर जोर दिया गया। सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का नाम हटाने की सरकारी नीति पर चिंता व्यक्त की गई। प्राइवेट स्कूलों के लिए एकीकृत कैलेंडर प्रस्तावित किया गया और जून में जीके प्रतियोगिता व जिला अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

पूर्णिया जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में स्कूल वाहन को लेकर परिवहन विभाग की नोटिस पर चर्चा

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया स्थित सुदामा विद्या  निकेतन स्कूल मधुबनी में संपन्न पूर्णिया जिला प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में पहला मुद्दा संगठन के सचिव निकेश गिलगाल ने उठाया कि जब बच्चों के अभिभावकगण ही निजी आधार पर स्कूल आने जाने के लिए प्राईवेट वाहनों का इस्तेमाल करते हैं तो परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट स्कूल पर नोटिस किए जाने का कोई औचित्य नहीं है।अध्यक्ष डॉक्टर सिन्हा ने कहा कि कोई भी निजी स्कूल थ्री व्हीलर गाड़ी अपनी ओर से नहीं चलवाता है और अभिभावक ही अपने बच्चों को स्कूल जाने आने के लिए अपनी ओर से निजी वाहन इस्तेमाल करता है।उन्होंने कहा कि वैसी स्थिति में बच्चों को लेकर सारी जवाबदेही स्वयं अभिभावक पर ही निर्भर होती है और इस क्रम में हम सभी प्राईवेट स्कूल वाले आगे से परिवहन विभाग में आवेदन देकर यह सूचित कर दिया करेंगे।

बैठक में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का नाम सरकारी स्कूल से हटाने के लिए की जा रही सरकारी कोशिश पर चिंता जताते हुए कहा गया कि बच्चों का प्राईवेट और सरकारी दोनो स्कूल में नाम रहने से उनका आधार कार्ड नहीं बनाए जाने के सरकारी फरमान से बच्चों के भविष्य पर खतरा पैदा हो सकता है और ऐसी स्थिति में बच्चों का कभी किसी स्कूल में नामांकन नहीं हो सकता है। एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि जिला में प्राइवेट स्कूल के लिए एक ही कैलेंडर होनी जरूरी है ताकि उसी के, आधार पर सभी स्कूल एक ही समय में स्कूल की  छुट्टियां और दैनिक गतिविधियां संचालित रखें।

बैठक में एसोसिएशन के जिला अधिवेशन की चर्चा करते हुए तय किया गया कि बच्चों से संबंधित जिला स्तरीय जीके प्रतियोगिता एवं जिला अधिवेशन की बैठक जून माह में होगी। बैठक में उपरोक्त सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से कार्यकारिणी सदस्यों ने  सहमति प्रदान किया।जबकि बैठक की मेजबानी सुदामा विद्या निकेतन स्कूल के निदेशक रितुराज आनंद ने किया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगठन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से शामिल होने वाले कार्यकारिणी सदस्यों में संरक्षक उदय प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, लालचंद भगत , जोश डेनियल , जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद ,  सचिव निकेश गिलगाल , महासचिव जितेंद्र शाह , संयुक्त सचिव विनीत सिंह, संयुक्त कोषाध्यक्ष बबलू कुमार झा , विनोद कुमार यादव , के के मसीह , मुनचुन साह , मुकेश कुमार यादव और मोहम्मद जी प्रमुख थे।