सीटीईटी केंद्र में बदलाव की मांग: पूर्णिया को बदनामी से बचाने के लिए एसोसिएशन का आवेदन

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और क्षेत्र शिक्षा उप निदेशक से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के संचालन केंद्र में बदलाव की अपील की है। प्रवक्ता ने अपने आवेदन में भविष्य में पूर्णिया जिले को किसी भी बदनामी से बचाने और परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने उल्लेख किया कि वर्तमान परीक्षा केंद्रों में अनुचित गतिविधियों की संभावनाएं हैं, जो जिले की प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती हैं। इसलिए, परीक्षा केंद्रों में उचित बदलाव की आवश्यकता है ताकि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।

सीटीईटी केंद्र में बदलाव की मांग: पूर्णिया को बदनामी से बचाने के लिए एसोसिएशन का आवेदन

सीमांचल  (विशाल/पिंटू)

पूर्णिया स्थित प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने पूर्णिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को ईमेल के साथ साथ मिलकर भी एक आवेदन देकर आग्रह किया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के संचालन का केन्द्र ऐसे विद्यालय को बनाया जाय जहां से परीक्षार्थियों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति भी हो सके और किसी तरह की चूक के कारण पूर्णिया की बदनामी भी नहीं हो सके।

उन्होंने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को हाथों हाथ इस संबंध में एक आवेदन देकर बताया कि बिगत 2 वर्षों से सरकार द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का संचालन करने का केंद्र डी ए वी पब्लिक स्कूल पूर्णिया को बना रखा गया है , जिसके निदेशक डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अश्वनी कुमार सिंह ही रहे हैं । लेकिन , उनके द्वारा बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी की किसी भी सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है। जबकि इससे पहले जब यही अधिकार पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल को मिला हुआ था तो विद्या बिहार स्कूल के द्वारा बनाए जाने वाले परीक्षा के केंद्र में परीक्षार्थियों की मूलभूत सुविधाओं का पूरा पूरा ख्याल रखा जाता था।

पूर्णिया के प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने शिक्षा विभाग के पूर्णिया स्थित आला अधिकारियों को अपनी ओर से दिए गए आवेदन में आग्रह किया गया है कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी गण ही सीधे अपनी ही देखरेख में परीक्षा का संचालन कराएं ताकि भविष्य में पूर्णिया की बदनामी की कोई संभावना ही न रहे।

एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेश झा ने पूर्णिया के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को बताया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने और इस मद में पूर्णिया की भावी बदनामी की आशंका से उबरने के लिए बहुत ही जरूरी है कि इस पात्रता परीक्षा का संचालन सीधे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा ही संपन्न हो। 

इस क्रम में एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेश झा ने उपरोक्त अधिकारियों को बताया कि प्रशिक्षण कराने के इवेंट में सरकार की ओर से अच्छी खासी धन राशि भी केंद्र के संचालक को प्राप्त कराई जाती है ताकि परीक्षार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ खाने पीने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं लेकिन इस धन राशि में भी हेराफेरी करते हुए परीक्षार्थियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख दिया जाता है।

एसोसिएशन के प्रवक्ता राजेश झा ने अधिकारियों को बताया कि बहुत ही सीमित संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए अश्विनी कुमार सिंह के द्वारा अपने नजदीकियों वाले स्कूलों को ही परीक्षा का केन्द्र बनाया जाता है।

जहां पर एक ओर बड़े पैमाने पर इसमें चूक होने की संभावना होती है और शिक्षा जगत में पूर्णिया का नाम भविष्य में खराब हो सकता है तो दूसरी ओर बनावटी सीमित संसाधनों की उपलब्धता के कारण परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक से लेकर परीक्षार्थियों और प्रशिक्षण लेने वाले तक को भारी असुविधाएं झेलनी पड़ती है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पूर्व में पूर्णिया के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र के रूप में स्थापित कराने के लिए निर्देशित भी किया था लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया।

उन्होंने सीधे तौर पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मांग किया है कि आने वाले अगले समय में इस स्कूल को निर्देशन के कार्यभार से मुक्त करके यह भार किसी अन्य स्कूलों को दिया जाय ताकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का संचालन पूर्णिया में पूरी तरह से कदाचार मुक्त वातावरण में हो सके और भविष्य में पूर्णिया की बदनामी भी न हो सके।

इन सारी बातों को लेकर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने जिला शिक्षा  पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को एक आग्रह आवेदन सौंपा है।