एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अच्छी उपलब्धि हेतु मरंगा थाना और सदर थाना की पुलिस को सराहा
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी में सराहनीय सफलता प्राप्त की है। हाल ही में मरंगा थाना पुलिस ने छिनतई गिरोह के 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर 15 मोबाइल फोन और एक थार गाड़ी बरामद की। एसपी शर्मा ने बताया कि अपराधी चोरी की मोबाइलों को नेपाल में खपाते थे। इसके अलावा, सदर थाना पुलिस ने कटिहार मोड़ पर छिनतई किए गए मोबाइल की त्वरित बरामदगी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। धमदाहा क्षेत्र में मोहनपुर थाना पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा। पुलिस द्वारा अपराधियों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है, जिससे नववर्ष पर शांति बनाए रखने की दिशा में काम हो रहा है। पूर्णिया पुलिस के इन अभियानों को एसपी शर्मा ने सराहा और आपसी तालमेल को सफलता का प्रमुख कारण बताया।

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा जारी अपराधकर्मियों की धड़पकड़ अभियान और अपराध नियंत्रण के क्रम में अपराधी तत्वों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है और पुलिस का सराहनीय काम यह है कि छीने गए या लूटे गए सामानों की लगातार बरामदगी भी सफलता पूर्वक की जा रही है।
पूर्णिया पुलिस की ताज़ा तरीन उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मरंगा थाना की पुलिस ने अपनी प्रशंसनीय कार्य क्षमता और बेहतर आपसी तालमेल सामंजस्य समन्वय को प्रदर्शित करते हुए छिनतई करने वाले संगठित गिरोह को 3 अपराधियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है और छिनतई किए हुए 15 मोबाइल फोन बरामद किया है।
पूर्णिया एस पी के अनुसार , गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बेशकीमती थार गाड़ी को भी पूर्णिया पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , छिनतई की मोबाइलों का भागलपुर बगैरह विभिन्न स्थानों पर लूक बदलकर नेपाल में खपाया जाता है।
गत 22 दिसंबर को पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत के कटिहार मोड़ पर भी छिनतई किए गए सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल की बरामदगी सदर थाना की पुलिस द्वारा त्वरित गति से की गई है और उक्त सिलसिले में भी मरंगा थाना क्षेत्र के दो अपराधियों की गिरफ्तारी एक टी वी एस मोटरसाइकिल के साथ की गई है।
आने वाले अगले वर्ष के मद्देनजर नव वर्ष की मचने वाली धूम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एक्शन मोड में सक्रिय पूर्णिया पुलिस की निगाहें अपराधी तत्वों की हरेक गतिविधियों को खोजने ढूंढने में जोर शोर से लग गई है।
जिसके परिणामस्वरूप ही जिले के धमदाहा क्षेत्र अंतर्गत की मोहनपुर थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष के दिशा निर्देश पर नवटोलिया ग्राम में हथियार लहराते हुए घूमते एक अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सहित 1 देशी कटटा और 1 कारतूस बरामद किया।