पूर्णिया प्रशासन ने निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए की पूरी तैयारी, जनता से अधिक मतदान की अपील

पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक स्वीटी शहरावत (भा.पु.से.) ने जिले की जनता से 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। चुनाव प्रचार से जुड़े सभी कार्यक्रमों पर 48 घंटे की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही बाहरी व्यक्तियों की उपस्थिति भी सीमित कर दी गई है। जिले में कुल 2553 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 23 अति संवेदनशील हैं। सभी केंद्रों पर केंद्रीय बल की तैनाती, सीसीटीवी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। आचार संहिता उल्लंघन के 11 मामले दर्ज हुए हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों पर कार्रवाई और पत्रकारों से सहयोग की भी अपील की है।

पूर्णिया प्रशासन ने निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए की पूरी तैयारी, जनता से अधिक मतदान की अपील

अशोक/विशाल (सीमांचल)

पूर्णिया के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार भा०प्र०से० और पुलिस अधीक्षक स्वीटी शहरावत भा०पु०से० ने पूर्णिया जिले की समस्त जनता से अपील किया है कि वे पूर्णिया जिले के विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर मतदान करें ताकि पूर्णिया जिले का भी रिकॉर्ड मतदान का इतिहास कायम हो सके।

बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के निमित्त 9 नवम्बर की संध्या में पूर्णिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार भा०प्र०से० और पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी शहरावत भा०पु०से० द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

समाहरणालय स्थित प्रज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार भा०प्र०से० ने बताया कि जिले में आम सभा सहित चुनाव निमित्त सारे प्रचार प्रसार के कार्य प्रतिबंधित कर दिए गए हैं और 48 घंटे की कालावधि के दौरान चुनाव से संबंधित कोई सार्वजनिक सभा , जुलूस , न आयोजित होंगे और ना कोई उसे संबोधित करेंगे।यहां तक कि कोई संगीत समारोह या नाटक या आमोद प्रमोद कार्यक्रमों के द्वारा भी जनता के सदस्यों को आकर्षित करने का प्रयास नहीं करेंगे।

उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान की तिथि 11 नवंबर को मतदान सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार , आम सभा से लेकर समस्त राजनीतिक चुनावी प्रचार प्रसार कार्यों को प्रतिबंधित करते हुए बाहरी व्यक्तियों की मौजूदगी को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिले में कुल मतदान केंद्र की संख्या 2553 है जिसमें से सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 2038 है। जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 492 है और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 हैं।

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार के अनुसार , सभी मतदान केंद्रों पर सी ए पी एफ नामक केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिले में बेहतर चुनाव कार्य कराने की दिशा में जिला प्रशासन हर ओर से सजग और चौकस है।तभी प्रेस नोट जारी होने के बाद 5 सरकारी कर्मी (शिक्षकों) के खिलाफ शिकायत मिलने के कारण के दौरान उनमें से 4 को निलंबित कर दिया गया है और एक के वेतन स्थगित कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के बाद से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक 11 एफ आई आर दर्ज किए गए हैं।

पूर्णिया के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि जिले में 7 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक मतदान कार्य कराए जाएंगे और इस क्रम में सभी 2553 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। उसके साथ साथ भोलेंटियर 1 के द्वारा मतदान के दिन पर्दानशी मतदाताओं की पहचान कराई जाएगी, मतदाताओं के कतार के प्रबंधन कराए जाएंगे और चिन्हित दिव्यांग,वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहायता प्रदान कराए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर , भोलेंटियर 2 के द्वारा मतदान केंद्र के बाहर फोन संग्रहण के साथ साथ वेबकास्टिंग के कार्यों के पर्यवेक्षण सहित कैमरे के पोजीशन और निर्बाध वेबकास्टिंग के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण कराए जाएंगे।

पत्रकार सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी शहरावत ने प्रेस मीडिया के पत्रकारों से भी निष्पक्ष और सुव्यवस्थित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रेस मीडिया के जिन पत्रकारों को चुनाव आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र उपलब्ध कराया गया है वह पत्रकार मतदान केंद्रों पर जा सकेंगे लेकिन इस क्रम में उन्हें मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता का ख्याल रखना होगा और वे गोपनीयता भंग नहीं करेंगे।