वैश्य महासम्मेलन बिहार द्वारा डॉ दिलीप जायसवाल के भव्य स्वागत की तैयारी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री सह लोकप्रिय विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल का किया जाएगा भव्य स्वागत सह अभिनंदन, वैश्य महासम्मेलन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल के नेतृत्व में राज्य भर के वैश्य बंधु करेंगे अभिनंदन समारोह में शिरकत, पूर्णिया जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी के अनुसार दिल्ली से पटना आगमन पर 29 जुलाई को एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय जाने के दौरान रोड शो के बीच ही वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय में होंगे अभिनंदन समारोह, वैश्य महासम्मेलन बिहार द्वारा पटना में किया जाएगा भव्य स्वागत सह अभिनंदन

पटना/सीमांचल (अशोक/विशाल/पिंटू/विकास)
बिहार का वैश्य समाज उसी वक्त से नये जोश और उत्साह से परिपूर्ण हो गया जिस वक्त से वैश्य समाज के अति लोकप्रिय नेता और सीमांचल के विधान पार्षद सपूत सह बिहार सरकार के कर्मठ राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल की ताजपोशी बतौर बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर हुई।टी
वैश्य समाज में इस कारण उत्साह की स्थिति यही है कि वैश्य समाज का प्रत्येक तबका और हरेक संगठन अलग अलग रहने के बावजूद अपने नेता डॉ दिलीप जायसवाल के नाम पर और उनके स्वागत सत्कार के लिए एक जूट होकर पलकें बिछाने लगा है।
यूं कहें कि वैश्य समाज में डा० दिलीप जायसवाल को लेकर जिस जोश व उत्साह का संचार हुआ है उससे डॉ दिलीप जायसवाल के स्वागत समारोहों में शामिल होने की होड़ सी मचनी शुरू हो गई है।
जिस क्रम में सबसे पहले अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार की ओर से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल (विधान पार्षद) का भव्य स्वागत सह अभिनंदन समारोह सोमवार 29 जुलाई को होना तय हुआ है।
बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल (मंत्री राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार) का दिल्ली से पटना आगमन 29 जुलाई सोमवार को होना है।
पूर्णिया जिला अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी के अनुसार , माननीय नेता डॉ दिलीप जायसवाल 29 जुलाई को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे पहुंचेंगे।
जहां पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक भाई पवन जायसवाल के नेतृत्व में सभी प्रमंडलीय अध्यक्ष , प्रमंडल प्रभारी , ज़िला अध्यक्ष , महिला मोर्चा , युवा मोर्चा , विधानसभा प्रभारी , सह प्रभारी , प्रखंड अध्यक्ष एवं सम्मानित वैश्य बंधुगण पटना एयरपोर्ट पर ही स्वागत करेंगे तथा एयरपोर्ट से ही रोड शो करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय जाने के क्रम में चिड़ियाघर गेट न०- 1 के सामने स्थित अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश कार्यालय में वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले भव्य अभिनन्दन करेंगे।
सूचनानुसार , इस बाबत भव्य अभिनंदन समारोह करने का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है।
जिसमें सीमांचल से संगठन के पूर्णिया जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी एवं संगठन के प्रमंडलीय प्रभारी अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में वैश्य बंधुगण शामिल होंगे।
पूर्णिया जिला अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने सभी वैश्य बंधुओं से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर उभरते हुए समाज के सर्वश्रेष्ठ नेता डॉ दिलीप जायसवाल के स्वागत सह अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए 29 जुलाई (सोमवार) को सुबह 10 बजे तक पटना एयरपोर्ट पहुँचकर अपने प्रिय नेता का स्वागत सह अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लें।