नीतीश कुमार की पूर्णिया में प्रगति यात्रा संपन्न: पूर्णिया में करोड़ों की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में प्रगति यात्रा के तहत 581 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने ढोकवा मोड़ से एयरपोर्ट और भुटहा मोड़ से उत्तरी छोर तक रिंग रोड का शिलान्यास किया। पूर्णिया में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और सोलर रूफटॉप लाइब्रेरी जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना कर विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। पूर्णिया समाहरणालय में नई सभागार का उद्घाटन और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अगले चरण में 29 जनवरी को मुख्यमंत्री कटिहार में प्रगति यात्रा करेंगे और करोड़ों की योजनाओं का ऐलान करनेवाले हैं।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
बिहार की एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में मंगलवार 28 जनवरी को पूर्णिया पहुंचे और विकास के क्षेत्र में पूर्णिया जिले को करोड़ों रूपए की योजनाओं की सौगातें दे दिए।
ढोकवा मोड़ से एयरपोर्ट तक की सड़क के शिलान्यास , भुटहा मोड़ से शहर के उत्तरी छोर तक की बायपास रिंग रोड का शिलान्यास की सौगातें देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में खेल कूद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मल्टी पर्पस हॉल) के स्थल का अवलोकन एवं स्थानीय खिलाड़ियों से संवाद करते हुए स्विमिंग पुल का शिलान्यास किया ।
पूर्णिया जिले में अपने प्रथम आगमन स्थल के० नगर प्रखंड क्षेत्र के मजरा पंचायत स्थित कामाख्या मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न योजनाओं के उदघाटन कार्यक्रम को अंजाम देते हुए कन्या उच्च विद्यालय मजरा में सोलर रूफ टॉप पुस्तकालय का निरीक्षण किया , +2 कामाख्या उच्च विद्यालय कामाख्या स्थान में मनरेगा द्वारा निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किए , उसके अलावा विभिन्न अन्य योजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास करते हुए पूर्णिया समाहरणालय में नवनिर्मित अत्याधुनिक समाहरणालय सभागार का उदघाटन कर उसी अत्याधुनिक समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री ने पूर्णिया जिले में संचालित विकास योजनाओं को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे। पूर्णिया जिले के धमदाहा विधान सभा क्षेत्र की जदयू विधायक सह बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्णिया जिले को लगातार विकास योजनाओं की सौगातें हांसिल हो रही हैं।उन्होंने कहा कि यूं कहा जाय कि मुख्यमंत्री की प्रत्येक पूर्णिया यात्रा पूर्णिया के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होती रही हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में 581 करोड़ की विकास योजनाओं का ऐलान किया, जिसमें सड़क निर्माण, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सोलर रूफटॉप लाइब्रेरी शामिल हैं। प्रगति यात्रा का अगला चरण 29 जनवरी को कटिहार में होगा।#CMNitishKumar, #ProgressJourney, #PurniaDevelopment, pic.twitter.com/9I5eXGHToh
— Bihar Manthan (@BiharManthan) January 28, 2025
मुख्यमंत्री पूर्णिया के कृत्यानंद नगर प्रखंड क्षेत्र के मां कामाख्या मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद पूर्णिया जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करते हुए पूर्णिया समाहरणालय पहुंचे। उनके साथ मंत्री लेसी सिंह और पूर्णिया के पूर्व जदयू सांसद संतोष कुशवाहा लगातार जुड़े रहे।
पूर्णिया के डीएम कुन्दन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा की मॉनिटरिंग में की गई चुस्त दुरूस्त कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था की हर ओर सराहना हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपरोक्त सभी निर्धारित कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद अपराह्न में वापिस पटना लौट गए।
29 जनवरी को इस सीमांचल के कटिहार जिले में अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री कटिहार पहुंचेंगे और कटिहार जिले को भी इसी तरह से करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं की सौगातें समर्पित करेंगे। 29 जनवरी को कटिहार जिले में होने वाली मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी कटिहार जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ चढ़ कर की जा रही है।