राजद के नवागंतुक चारो विधायकों की टोली पहुंची अपने अपने क्षेत्र : हुआ बंपर स्वागत सत्कार

एम आई एम से राजद में गए सीमांचल के चारो विधायकों का आगमन सीमांचल स्थित अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में हो गया है और स्वागत में जनता की ओर से इनकी राहों में फूलों को बिछाकर जिस अंदाज में जय जय कार का नारा लगाया गया उससे पूर्व की उस अवधारणा को करारा तमाचा लगा है , जिसके तहत सोसल मीडिया के जरिए इन चारो विधायकों का विरोध करने की संभावना व्यक्त करते हुए बचे खुचे एम आई एम के तबकों ने अफवाहें फैलाई थी कि इनके आगमन पर इन्हें अपने अपने क्षेत्र की जनता का विरोध झेलना पड़ेगा।

राजद के नवागंतुक चारो विधायकों की टोली पहुंची अपने अपने क्षेत्र : हुआ बंपर स्वागत सत्कार

चारो विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र में प्रेस कांफ्रेंस कर चेताया अख्तरूल ईमान को

कहा कि अख्तरूल ईमान किसी लायक नहीं हैं

सीमांचल(विशाल/पिंटू/विकास)

क्षेत्रों में पहुंचते ही शानदार स्वागत से प्रफुल्लित हुए बहादुरगंज के नवागंतुक राजद विधायक अंजार नईमी ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि आपने मेरे फैसले को सही करार दिया।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मुझमें आप जनता के प्रति जो बफादारी , प्रतिबद्धता और समर्पण का भाव पूर्व में था , वह अभी भी है और इंशाअल्लाह आगे भी हमेशा बरकरार रहेगा।

उन्होंने कहा कि एक सचेत और सतर्क राजनीति के तहत हमलोग  आप जनता के विमर्श से ही क्षेत्र के विकास की असीम संभावना के मद्देनजर राजद में शामिल हुए हैं। अब आप जनता हमारे साथ पूरी शिद्दत से बने रहिएगा तो निःसंदेह इस क्षेत्र के विकास में चार चांद लग जाएगा।

उसी प्रकार कोचाधामन विधायक  इजहार असफी ने अपने क्षेत्र में अपने समर्थकों के द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वागत का आभार जताते हुए एम आई एम के लोगों को कह दिया कि वे उनकी बात पर इस्तीफा देने वाले नहीं हैं और कह दिया कि वह अपने चुनावी मैनेजमेंट से जिस तरह पूर्व में राजद की टिकट पर चुनाव लड़े अख्तरूल को जिताने का काम किए थे उसी प्रकार वह अपनी ही चुनावी मैनेजमेंट से अपनी जीत की फतह हासिल किए हैं और उनकी जीत का श्रेय लेने वाले अख्तरूल ईमान को झूठा और मक्कार सिद्ध करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अब दोगुनी ताकत से विकास की आंधी चलेगी।

बायसी के विधायक रूकनुद्दीन ने तो अपने स्वागत से प्रफुल्लित हो कर अख्तरूल ईमान को चैलेंज किया कि वह हमारे साथ डिबेट में शामिल हों तो हम डिबेट के दौरान ही आसानी से उजागर कर देंगे कि अख्तरूल ईमान न ही कोई मौलवी हैं और न ही दीन के कुछ भी जानकार हैं।