सीमांचल के मुस्लिम समुदाय की एकजुटता: प्रशांत किशोर के जन सुराज के लिए पटना कूच की तैयारी

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, जो बिहार के सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की एकजुटता के लिए सक्रिय है, को मुस्लिम समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। किशनगंज संयोजक मोहम्मद तारिक अनवर ने प्रशांत किशोर के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि सीमांचल के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पटना में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। इस बैठक का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के हितों के लिए एक सशक्त आवाज उठाना है, खासकर उन नेताओं के खिलाफ जिन्होंने केवल राजनीतिक लाभ उठाया है। तारिक अनवर ने सीमांचल के मुस्लिम समुदाय से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर खड़े हो सकें।

सीमांचल के मुस्लिम समुदाय की एकजुटता: प्रशांत किशोर के जन सुराज के लिए पटना कूच की तैयारी

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

बिहार में विधान सभा चुनाव की चल रही राजनीतिक तैयारियों के बीच पूरे बिहार में और खासकर बिहार के सीमांचल में बड़ी तेजी से उभर रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने मुस्लिम समुदाय की वास्तविक एकजुटता का जो प्रयास शुरू किया है उसकी सर्वत्र चर्चा शुरू हो गई है और सीमांचल का मुस्लिम समुदाय अब नये सिरे से इस बैनर के साथ एक जूट होकर जुड़ने की पूरी तैयारी में जुट गए हैं और सूत्रों का दावा है कि जन सुराज पार्टी द्वारा पटना में आयोजित होने वाले मुस्लिम समाज की बैठक में शामिल होने के लिए सिर्फ किशनगंज जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र से पांच सौ से अधिक गाड़ियों पर सवार होकर मुस्लिम समाज के लोग भागीदारी निभाने जा रहे हैं।

किशनगंज के संयोजक मोहम्मद तारिक अनवर ने बताया कि इस बैठक में वैसे मुस्लिम समाज को बुलाया गया है जिनके वोट बैंक के बूते तेज तर्रार मुट्ठी भर मुस्लिम नेताओं ने जदयू राजद कांग्रेस के साथ जुड़कर मलाई काटी है और अपने पिछड़े समाज के उत्थान की दिशा में कभी कोई आवाज बुलंद नहीं किया और सिर्फ राजनीतिक दलों के दरबारी बनकर रह गए हैं।

उन्होंने प्रशांत किशोर के मुस्लिम समर्थक प्रयास की सराहना करते हुए सीमांचल भर के मुस्लिम समुदाय से अपील किया है कि सभी उक्त अवसर पर शामिल होकर अपने भविष्य को संवारने  और अपने हक हुकूक की आवाज को बुलंद करने के ऐसे सुनहरे अवसर से लाभ उठाएं।