महिंद्रा पावरोल ने सीमांचल में लॉन्च किया सीपीसीबी फोर प्लस डीजल जेनसेट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेनसेट का प्रदर्शन कर बताया कि महिंद्रा पावरोल ने शारदा डीजल के साथ निर्मित सीपीसीबी जेनसेट सरकारी मापदंड के मुताबिक पर्यावरण के लिए उपयुक्त
सीमांचल (पिंटू/विकास)
महिंद्रा पावरोल और शारदा डीजल के संयुक्त प्रयास से बने डीजल फोर प्लस जेनसेट की लॉन्चिंग पूर्णिया में जेनसेट के प्रदर्शन के साथ पत्रकार सम्मेलन के बीच होटल हॉली डे इंटरनेशनल में की गई।
प्रदर्शन के बाद प्रेस वार्ता में महिंद्रा पावरल के एरिया सेल्स मैनेजर सुमित कुमार , शारदा डीजल के टेक्निकल हेड उमेश प्रसाद , अभिषेक कुमार , डीलर नीलम कुमार अग्रवाल , आकाश विटेंड के निदेशक अमन अग्रवाल एवं राहुल मांझी मौजूद रहे ।
जिन्होंने बताया कि महिंद्रा पावरोल सीपीसीबी फोर प्लस जेनसेट का निर्माण 10 के भी ए से 320 के भी ए तक रांची, झारखंड में शारदा डीजल प्लांट में किया जाता है।
सुमित कुमार ने बताया कि इसके इंजनों को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली के अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है, एव पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र को निर्मित किया गया है। उन्होंने बताया कि नई रेंज महिंद्रा पावरोल का नवीनतम संयोजन है जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। ये जेनसेट तकनीकी रूप से उन्नत सीआरडीआई इंजन से सुसज्जित हैं।
सीआरडीआई इंजन बेहतर और उन्नत कॉमन रेल डीजल इंजन (सीआरडीई) तकनीक से संचालित होते हैं। सीआरडीई तकनीक भविष्य के लिए तैयार है और भारी शुल्क प्रदर्शन और ईंधन दक्षता के लिए जानी जाती है। यह मानक उत्सर्जन मानदंडों से परे जाकर प्रदूषण को काफी कम करता है।
शारदा डीजल के उमेश प्रसाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ है, स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, उन्नत प्रौद्योगिकी है, ईंधन कुशल है और ग्राहकों के लिए लागत बचत है।
जो भारत की सबसे व्यापक सेवा नेटवर्क द्वारा समर्थित हैं। ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है। विशेषज्ञों की टीम ग्राहक को कम से कम समय में मदद करने के लिए सबसे इष्टतम और उपयुक्त समाधान चुनने में मदद कर सकती है ।
प्रदर्शनी का आयोजन पूर्णिया स्थित आकाश विंट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के नीलम अग्रवाल द्वारा किया गया।