लोक सभा चुनाव : अब सिर्फ अंतिम 1 जून वाले मतदान की चिंता, उसके बाद 4 जून को रिलीज होंगे रिजल्ट

लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया में अब केवल अंतिम सातवें चरण का मतदान बाकी है, जो 1 जून को होगा। अब तक छह चरणों का मतदान पूरे देश में शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। बिहार में भी छठे चरण का मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुआ है।

लोक सभा चुनाव : अब सिर्फ अंतिम 1 जून वाले मतदान की चिंता, उसके बाद 4 जून को रिलीज होंगे रिजल्ट

छठे चरण के दौरान बिहार के 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में चर्चित उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। सिवान और शिवहर निर्वाचन क्षेत्रों पर खास नजर रही है।

(सीमांचल से विशाल/पिंटू/विकास की खास रिपोर्ट)

लोक सभा के लिए जारी चुनाव प्रक्रिया के क्रम में अब सिर्फ अंतिम सातवें चरण की चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होने का इंतजार बांकी रह गया है और इस प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक छह चरणों का चुनावी मतदान पूरे भारत में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है।

इस प्रकार उसी क्रम में बिहार में भी छठे चरण तक के लोक सभा का चुनाव बड़ी ही शांतिपूर्वक निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा चुका है और अब सिर्फ अंतिम सातवें चरण का मतदान होना बांकी है जो आने वाले अगले महीने की 1 जून को होना तय है और उसके तीन दिन बाद ही 4 जून को संपूर्ण चुनाव का रिजल्ट घोषित होने वाला है।

जिसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई है।

अब चुनावी रिजल्ट की घोषणा की तारीख 4 जून ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है त्यों त्यों चुनाव में शिरकत कर चुकी राजनीतिक दलों और उसके उम्मीदवारों व दलों से मुंह मोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें तेज़ होती जा रही है।

वैसे यह पहला अवसर है जब अब तक के संपन्न हुए चुनावों के भावी रिज़ल्ट का आंकलन करने वाले दूरद्रष्टा चुनावी गणितज्ञों को फिजूल आंकलन प्रस्तुत करते हुए पहले की तरह कोई उछल कूद मचाते नहीं देखा जा रहा है।

उम्मीदवारों की टोलियां भी मौन धारण की हुई है और चूंकि अंतिम चरण का चुनावी प्रचार प्रसार जारी है तो सिर्फ राजनीतिक दलों के भाषणबाज नेतागण मात्र ही अनाप शनाप की भाषणबाजी और दावे करते देखे जा रहे हैं।

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के जिन 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण के रूप में मतदान की प्रक्रिया शनिवार 25 मई को संपन्न कराए गए उनमें बिहार के चर्चित गोपालगंज , सिवान , महाराजगंज  , वैशाली , वाल्मीकीनगर , पश्चिम चंपारण , पूर्वी चंपारण , व शिवहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र रहे।

लोगों और राजनीतिक महकमें की नजरें इन सभी आठों लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान की गतिविधि की ओर लगातार टिकी हुई रही थी लेकिन इनमें से भी दो लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र शिवहर और सिवान पर पूरे बिहार वासियों की नजरें टिकी रही थी।

शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में पूर्वी चंपारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह , पश्चिम चंपारण से बीजेपी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल , शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद , वैशाली से वीणा देवी और मुन्ना शुक्ला , महाराजगंज से बीजेपी के जनार्दन सिग्रीवाल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह , वाल्मिकीनगर से सुनील कुमार एवं दीपक यादव , और सिवान से जदयू की विजय लक्ष्मी , अवध बिहारी चौधरी सहित सर्वाधिक चर्चा के केन्द्र में रही निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब की किस्मत की चाभी ईवीएम बॉक्स में बंद हुई है जिसके खुलने की तारीख 4 जून तय है।

लोगों के बीच जारी चर्चाओं के अनुसार , शिवहर से लवली आनंद की और सिवान से हिना शहाब की किस्मत चमकने के कयास लगाए जा रहे हैं।