कनीज फातमा ने नगर निगम पर आरोप लगाए, एनजीओ हटाने और पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की

कनीज फातमा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी और आगामी विधानसभा चुनाव की उम्मीदवार, ने पूर्णिया नगर निगम की मेयर पर विकास कार्यों में कमीशनखोरी और गलत तरीके से नाली निर्माण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय मेडिकल कैंप आयोजित करके जनता को धोखा दिया जा रहा है। फातमा ने निगम को एनजीओ से मुक्त कराकर विकास कार्यों की जिम्मेदारी वार्ड पार्षदों को सौंपने की मांग की और मेयर से बेहतर योजना के साथ सही विकास कार्य करने का आग्रह किया।

कनीज फातमा ने नगर निगम पर आरोप लगाए, एनजीओ हटाने और पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की

सीमांचल  (पिंटू/विकास)

  • पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र की सीट से अगले विधान सभा चुनाव की भावी प्रत्याशी कनीज फातमा ने पूर्णिया नगर निगम की मेयर को प्लानिंग के साथ विकास कार्य कराने की नसीहत दी
  • तंज कसते कहा कि नगर में महामारी फैलाने वाले गंदे पानी के डैम बनाकर एक दिवसीय मेडिकल कैम्प आयोजित करने का अंदाज अच्छा लगा
  • लेकिन सबसे पहले निगम को एनजीओ से मुक्त कराकर कार्यों की जबाबदेही प्रत्येक वार्ड पार्षदों पर सौंपें

बिहार में आने वाले 2025 के अगले विधान सभा आम चुनाव में पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र की सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी पूर्णिया की बेटी सह पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र की पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी कनीज फातमा ने पूर्णिया नगर निगम पर विकास का झूठा आईना दिखाने का आरोप लगाया है।

अपने फेस बुक बॉल पर कड़ी टिप्पणी दर्ज करती हुई पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी कनीज फातमा ने नगर निगम द्वारा आयोजित एक दिवसीय मेडिकल कैम्प को जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला ऐसा प्रयास बताया जिसके अंतर्गत पहले तो गलत तरीके से नाली निर्माण कराने में निगम की राशि और कोष की बर्बादी की गई और बाद में विना मुख्य नाले का निर्माण किए नाली के गंदे पानी का डैम बनाकर निगम क्षेत्र में गंदे पानी और महामारी फैलाने का काम किया गया और फिर एक दिवसीय मेडिकल कैम्प लगाकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया गया।

पूर्णिया की क्रांतिकारी समाज सेविका सह पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी कनीज फातमा ने निगम की मेयर पर तंज कसते हुए कहा कि आपका यह अंदाज काफी अच्छा है कि आपने पूर्णिया की जनता जनार्दन को बिल्कुल मूर्ख समझते हुए पहले महामारी फैलाने हेतु गन्दगी का डैम बनाया और उसके बाद एक दिन का मेडिकल कैम्प लगाकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया।

कनीज फातमा ने निगम की मेयर से नम्रतापूर्वक निवेदन किया कि निगम को कमीशनखोरी से बचाने का प्रयास करते हुए सबसे पहले मुख्य नालों को बनवाने का प्रावधान करें और साफ सफाई के लिए तैनात एनजीओ से निगम को पूरी तरह से मुक्त कराने का काम करें।

उन्होंने पूर्णिया नगर निगम की मेयर से आग्रह किया कि एनजीओ को हटवाकर पूर्व की भांति ही पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य की सारी जबाबदेही प्रत्येक वार्डों के वार्ड पार्षदों को राशियां मुहैया कराकर वार्ड पार्षदों पर ही सौंपी जाएं और निगम को पूर्णरूपेण एनजीओ से मुक्त करायी जाएं।

पूर्व डिप्टी मेयर प्रत्याशी सह आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्णिया सदर की विधान सभा सीट की भावी प्रत्याशी कनीज फातमा ने पूर्णिया नगर निगम की मेयर से आग्रह किया है कि गलत तरीके के नाली निर्माण में निगम की पैसों की होने वाली बर्बादी को रोकते हुए पूरी प्लानिंग के साथ निगम क्षेत्र में विकास का सही और उचित कार्य कराएं।