शपथ के बाद कटिहार पहुंचे सांसद तारिक अनवर का भव्य स्वागत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आम्रपाली यादव उर्फ अंजुमन आरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत। मौके पर अपना बयान देकर तौकीर आलम ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा की जिसमें उप मुख्यमंत्री ने पुल पुलिया के गिरने का जिम्मेवार इंडिया गठबंधन को बताने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विगत 18 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का उप मुख्यमंत्री को इतनी समझ नहीं कि उनके उक्त बयान को जनता किस रूप में लेगी। कहा अब आने वाले अगले विधानसभा चुनाव में ही फैसला होगा कि पुल पुलिया गिर रही है कि एनडीए सरकार गिर रही है।
सीमांचल ( पिंटू / विकास )
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली में शपथ लेने के बाद से पहली बार कटिहार पहुंचे कटिहार के हर दिल अजीज कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का जोरदार स्वागत कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के नेतृत्व में किया गया। इस क्रम में टाऊन क्षेत्र का भ्रमण कराते हुए कटिहार के टाउन हॉल में आयोजित सांसद तारिक अनवर के जोरदार अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं नेताओं से लेकर आम जनता का उत्साह देखने को मिला, वहीं , कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने अपनी जीत के उपलक्ष्य में कटिहार संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस संदर्भ में कटिहार पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह कटिहार के युवा तबकों की धड़कन तौकीर आलम ने कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जैसे बड़े राजनीतिक अनुभवी नेता से कटिहार क्षेत्र के संदर्भ में बड़ी बड़ी अपेक्षाएं रखते हुए कहा कि यह कटिहार जैसे सीमांचल के प्रवेश द्वार का सौभाग्य है कि तारिक अनवर सरीखे बेहद अनुभवी नेता का नेतृत्व हांसिल हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमें पता है कि दिल्ली में देश की केंद्रीय सरकार हमारी पार्टी की नहीं है लेकिन हमारे सांसद के रूप में निर्वाचित बड़े अनुभवी और राजनीति के मंजे हुए कांग्रेस नेता तारिक अनवर साहब में जो राजनीतिक योग्यता है उसके बूते हमारे सांसद दिल्ली की केंद्रीय सरकार से कटिहार के चतुर्दिक विकास के कार्य करा लेने की क्षमता रखते हैं और वह केंद्रीय सरकार को कटिहार की विकास के लिए मजबूर भी करने की क्षमता रखते हैं।
कटिहार में कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर साहब का खैर मकदम करते हुए कांग्रेस के लोकप्रिय युवा राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने अपने अंदाज में सांसद को कटिहार के लिए ऐम्स अस्पताल उपलब्ध कराने की सलाह दी और कहा कि हमारे सांसद केंद्रीय सरकार को मजबूर कर कटिहार के लिए कल कारखाने स्थापित कराने की बड़ी योजना भी ला सकते हैं ताकि हमारे कटिहार के साथ साथ शेष सीमांचल क्षेत्र की बेरोजगार जनता को रोजगार का अवसर हाथ लग सके।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री द्वारा इंडिया गठबंधन को पुल पुलिया के गिरने का जिम्मेवार बताए जाने पर भारी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री ने अपना यह बयान देते समय इतना भी नहीं सोंचा कि उनके ऐसे बयानों को सुनकर बिहार और सीमांचल की जनता उनके प्रति कैसी धारणाएं बनाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली ही सरकार विगत 18 वर्षों से काबिज़ हैं उस सरकार के उप मुख्यमंत्री कैसे अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए बिहार में पुल पुलिया के गिरने का जिम्मेवार इंडिया गठबंधन को बताने पर जोर दे रहे हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने दावा किया कि बिहार में पुल पुलिये जो लगातार गिर रहे हैं उनसे छन कर बिहार की एनडीए गठबंधन की सरकार के घोटाले बाहर आ रहे हैं और बिहार की इस घोटालेबाज एनडीए सरकार का चेहरा बिहार की जनता के बीच अब पूरी तरह से उजागर हो चुका है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा नेता तौकीर आलम ने दावा किया है कि इस बार के आने वाले अगले विधान सभा आम चुनाव में बिहार की जनता बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकने का काम करेगी क्योंकि यह खुले तौर पर जाहिर हो गया है कि बिहार में तिल तिल करके पुल पुलिए नहीं वल्कि एनडीए सरकार गिर रही है।