परमान नदी के कटाव से बनगामा मध्य विद्यालय और गांवों पर भी संकट के बादल

पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड के ग्राम पंचायत बरबट्टा के कई गांवों के लिए बनगामा गांव में स्थित मध्य विद्यालय पर परमान नदी का खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय के करीब सौ फीट की दूरी पर विनाशकारी परमान नदी तेजी से कटाव कर रही है, जिससे विद्यालय के बह जाने का खतरा बढ़ गया है। सरकार ने इस कटाव को रोकने के लिए कुछ सेंड बैग उपलब्ध कराए हैं, जो अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। इस स्थिति में विद्यालय के साथ-साथ आसपास के गांवों के विस्थापन की भी संभावना है। अमौर के जिला पार्षद शहाबुज्जमा ने बिहार सरकार और पूर्णिया जिला प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार और प्रशासन को हर हाल में बनगामा के मध्य विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, ताकि ग्रामीणों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

परमान नदी के कटाव से बनगामा मध्य विद्यालय और गांवों पर भी संकट के बादल

सीमांचल (अशोक/विशाल)

  • और अब मध्य विद्यालय बनगामा पर भी लटकी नदी की कटाव लीला की तलवार
  • जिला पार्षद शहाबुज्जमा ने कहा कि कटाव निरोधी कार्य में सरकार को कोई दिलचस्पी नहीं

पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम पंचायत बरबट्टा में स्थित बड़ी आबादी वाले दो तीन गांवों के लिए गांव बनगामा में स्थापित मध्य विद्यालय के संपूर्ण भवन व परिसर को अगले किस पल में परमान नदी अपने गर्भ में समा लेगी , इसका कोई ठिकाना नहीं है।

विद्यालय के बगल में मात्र सौ फीट की दूरी पर आकर विनाशकारी परमान नदी तीव्र गति से विद्यालय को निगलने के लिए कसरत करती दिखाई दे रही है।

यहां पर जारी परमान नदी की कटाव लीला को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने अल्प मात्रा में सेंड बैग उपलब्ध कराया है जो इस विद्यालय के अनुपात में ऊंट के मुंह में जीरा का फोड़न साबित हो रहा है।

विद्यालय के तीनो तरफ बसे गांवों के विस्थापित होने की संभावना के साथ साथ मध्य विद्यालय बनगामा के भी कट कर नदी की धार में बह जाने की जो आशंका जताई जा रही है उसके अंतर्गत वहां के ग्रामीणों का ही अब कहना है कि अगर विशाल क्षेत्रफल वाले इस विद्यालय को परमान नदी निगल जायेगी तो हम गांव वासियों को वर्तमान क्षेत्रफल के साथ यही विद्यालय नसीब नहीं हो पाएगा।

इलाके की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले अमौर के जिला पार्षद शहाबुज्जमा ने बिहार सरकार और पूर्णिया जिला प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है ।

अमौर विधान सभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण कराने में लगातार सरकार और प्रशासन से संघर्ष करते हुए जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे अमौर के जिला पार्षद शहाबुज्जमा भारतीय ने प्रेस मीडिया को बताया कि प्रशासन और सरकार को हर हाल में नदी की कटाव लीला के निशाने पर आ कर खड़ी हुई मध्य विद्यालय बनगामा की ठोस सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी।