पूर्णिया में पप्पू यादव ने कह दिया कि जनता ने जो मैंडेट दिया है उसका चीरहरण बर्दाश्त नहीं करेंगे

पूर्णिया में पप्पू यादव ने बयान दिया कि जनता के दिए हुए मैंडेट का अनादर सहन नहीं किया जाएगा। मतगणना से एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आयोग से लेकर जिला कलेक्टर तक को चेतावनी दी कि मतगणना पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की धांधली की कोशिश के खिलाफ महाभारत जैसे युद्ध करने उनके कार्यकर्ता सिर पर कफन बांधकर मतगणना केंद्र के बाहर तैनात रहेंगे।

पूर्णिया में पप्पू यादव ने कह दिया कि जनता ने जो मैंडेट दिया है उसका चीरहरण बर्दाश्त नहीं करेंगे

- आयोग से लेकर जिला कलक्टर तक को चेताया कि मतगणना पारदर्शिता और निष्पक्षता से होनी चाहिए

- कहा किसी भी तरह की  बेईमानी की कोशिश के खिलाफ महाभारत का संग्राम करने उनके कार्यकर्ता माथे पर कफन बांध कर मतगणना केन्द्र के बाहर रहेंगे तैनात

सीमांचल  (विशाल/पिंटू)

 लोक सभा चुनाव के संदर्भ में मंगलवार 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के चारो संसदीय क्षेत्रों में 3 जून से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

उम्मीदवारगण मतगणना स्थल की ओर कूच करने के लिए अपने अपने कील कांटों को चुस्त दुरूस्त करने में लग गए तो दूसरी ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी भी अपने लाव लश्कर को चुस्त दुरूस्त करते हुए अपने निर्वाचन कर्मियों की ड्यूटी को लेकर सजग और सक्रिय हो गए हैं।

दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से 1952 के बाद से अब तक की चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत मतगणना से एक दिन पहले पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सजगता को दर्शाने की कोशिश की गई जिसके संबोधन के दौरान चुनाव आयोग ने इस बात को स्वीकार किया कि मतगणना से एक दिन पहले की जाने वाली उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस 1952 से लेकर अब तक का पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस है।

 दूसरी ओर कई संसदीय क्षेत्र के नामी गिरामी उम्मीदवार भी चुनाव आयोग दिल्ली की तर्ज पर अंतिम दौर की चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत अपनी ओर से मतगणना के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से नहीं चुके।

इसी क्रम में बीते लोक सभा चुनाव के दौरान बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की चुनावी चर्चाओं के बीच चर्चा के केन्द्र में रहे सीमांचल के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी 4 जून को होने वाली चुनावी मतगणना से एक दिन पहले 3 जून को अपने चुनाव कार्यालय अर्जुन भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री के रूप में  भी मोदी जी मीटिंग पर मीटिंग करते चले जा रहे हैं और मतगणना का साइक्लोजिकल इफेक्ट जनता पर थोपने की कोशिश में एक्जिट पोल की झूठ को देश की जनता के बीच फैलवा रहे हैं ताकि लोकतंत्र की हत्या आसान हो सके ।

पप्पू यादव ने सीना ठोक कर कहा है कि हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे और हम पूर्णिया में जीतेंगे। मैंने भी मतगणना के दौरान 5 सदस्यीय मोस्ट सीनियर लॉयर टीम को मतगणना स्थल पर तैनात कराया है और अगर बेइमानी की कोशिश की गई तो मरता क्या नहीं करता की तर्ज पर हमारा एक एक कार्यकर्ता मरने के लिए तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता इस बाबत पूरी शिद्दत से तैयार हो कर मतगणना स्थल पर माथे पर कफ़न बांध कर मौजूद रहेंगे।

पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी पप्पू यादव ने इस क्रम में पूर्णिया के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी सहित तमाम सरकारी प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे मतगणना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतेंगे और पोस्टल बैलेट की गणना की प्रक्रिया को भी नियम संगत पूरा कराएंगे।

उन्होंने समस्त सरकार और प्रशासन को चेताया है कि लोकतंत्र पर कुठाराघात पहुंचाने की कोई भी कोशिश महंगी पड़ सकती है।बनावटी एक्जिट पोल के साइक्लोजिकल इफेक्ट को स्थापित करने की आप सभी की हरेक कोशिश को हमलोग अपनी सतर्कता से नाकाम करके रहेंगे।क्योंकि हम आपके फर्जी एक्जिट पोल का झूठा प्रलाप सुन रहे हैं कि जहां पर पांच ही सीट का संसदीय क्षेत्र है वहां आपका एक्जिट पोल आपको बेशर्मी के साथ छह सीटों पर और जहां मात्र दस सीटें हैं वहां पर आपको 12 से 13 सीटों जीत दिला रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता ने चुनाव आयोग पर जिस तरह से भरोसा करके अपना मतदान किया था उसी तरह से जनता को भरोसा है कि चुनाव आयोग पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना की प्रक्रिया को भी अंजाम दिलाएगा।

उन्होंने कहा कि देश भर की जनता का ईवीएम मशीन को लेकर जो सवाल वर्षों से खड़ा है वह सवाल आज भी देश भर में स्थापित है लेकिन उसके बाबजूद भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा करके देश भर की जनता ने मतदान किया और अब उसी भरोसे के तहत मतगणना संपन्न होने की इंतजार भी जनता कर रही है।

उन्होंने दस साल के भाजपाई शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के सारे सपने टूट गए हैं। न सिर्फ महंगाई चरम पर पहुंच गई है वल्कि न्याय भी भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ गई है।