कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के सवाल से जल जीवन मिशन की स्थिति उजागर, केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर उठाए सवाल
कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के सवाल के बाद बिहार में जल जीवन मिशन की स्थिति उजागर हुई। अनवर ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से पूछा कि जल जीवन मिशन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, तो बिहार में गंदे पानी के कारण कैंसर जैसी बीमारियाँ क्यों फैल रही हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि जल जीवन मिशन के तहत बिहार में कितने घरों को पानी मिला है। केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने जवाब दिया कि बिहार सरकार ने केंद्र से कोई वित्तीय सहायता नहीं मांगी और न ही बीमारी के संबंध में कोई जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने केंद्र को रिपोर्ट भेजी है जिसमें दावा किया गया है कि पूरे राज्य में 100 फीसदी घरों में नल का पानी पहुँच चुका है। पाटिल ने बताया कि वह अब पानी में गंदगी और उससे फैलने वाली बीमारियों को लेकर बिहार सरकार से बात करेंगे।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अब वह बिहार सरकार के आगे पानी में मिलने वाली गंदगी और उससे फैलने वाली बीमारी के मुद्दे को रखेंगे
सीमांचल में जल जीवन मिशन को लेकर बिहार सरकार के द्वारा केन्द्र सरकार को प्रेषित भ्रमित करने वाली रिपोर्ट का उस समय खुलासा हो गया जब सीमांचल के कटिहार संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने केन्द्र सरकार के समक्ष पेय जल के संदर्भ में सरकार से सवाल किया कि जल जीवन मिशन राष्ट्रीय कार्यक्रम है तो बिहार में गंदे पानी की वजह से कैंसर की बीमारी क्यों फैल रही है।
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने उस संदर्भ में सरकार से जवाब मांगा कि बिहार में जल जीवन मिशन को किस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा है और दूषित जल के कुप्रभाव से बिहार के सीमांचल में कैंसर जैसे असाध्य रोग का क्यों प्रसार हो रहा है ।
कांग्रेस सांसद ने केन्द्र सरकार से जब पूछा कि बिहार के कितने घरों को जल जीवन मिशन के तहत पानी मिला है? तो इसके जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि बिहार सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मांगा है और न ही बीमारी को लेकर कुछ बताया है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सांसद तारिक अनवर को बताया कि अब वह पानी में गंदी चीजें आने और उससे फैलने वाली बीमारियों के मुद्दे को बिहार सरकार के आगे रखेंगे क्योंकि बिहार की राज्य सरकार ने हमें जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें उसने बताया है कि 100 फीसदी नल से जल पूरे बिहार में पहुंचा दिया गया है।