बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल की आहट मात्र से घबराने लगा है भ्रष्ट अफसर तंत्र
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, डॉ. दिलीप जायसवाल, ने सहरसा जिले में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान, उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचईडी और राजस्व एवं भूमि सुधार विभागों की खराब व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने शिक्षा विभाग के डीईओ को रिपोर्ट लाने तक बैठक से बाहर कर दिया और अन्य विभागों के अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर सख्त चेतावनी दी। मंत्री के इस कड़े रुख से सहरसा जिले में हड़कंप मच गया, और अधिकारी अब अगली बैठक में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं। चर्चा है कि मंत्री जल्द ही सीमांचल के जिलों में औचक जांच कर सकते हैं, जिससे वहां भी अधिकारी सतर्क हो गए हैं।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
- सहरसा में शिक्षा विभाग के डीईओ से लेकर कई विभागों के अफसरानों को मिली कड़ी हिदायत
- तो सीमांचल में अफसरतंत्र सिहर उठा है उनके औचक निरीक्षण की आहट पर
बिहार राज्य में जमीन माफियाओं , दलालों , घूसखोर अफसरानों से लेकर राज्य भर के सी ओ , डीसीएलआर के लिए काल बनकर ऐसे समस्त लोगों और अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करके सभी की नींद उड़ाने वाले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जब सहरसा जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में सहरसा जिले की जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करने सहरसा पहुंचे तो सहरसा में हड़कंप मचना शुरू हो गया।
लापरवाह अफसरानों के ओंठ कंठ सूखने लगे और शिक्षा विभाग के डीईओ को तो बैठक से बाहर होने की नौबत आ गई।
मामला दो तीन दिन पहले का है।जब बतौर प्रभारी जिला मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने सहरसा जिले में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता शुरू की तो पहले ही झटके में उनके समक्ष शिक्षा विभाग से लेकर स्वास्थ विभाग , पीएचईडी विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सहित विभिन्न विभागों की खराब और लचर व्यवस्था सामने आ गई।लिहाजा , मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल हत्थे से भड़क उठे और सबसे पहले उन्होंने शिक्षा विभाग के डीईओ को अपने विभाग के क्रिया कलापों की रिपोर्ट लाकर ही बैठक में शामिल होने का निर्देश देते हुए उक्त अधिकारी को बैठक से बाहर किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने सी ओ को बुलाकर सीधी तौर पर कह दिया कि कोई भी भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उसके अलावा उन्होंने लगभग सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया और पेयजल की समस्या , गृहविहीनों को बसाने की समस्या का त्वरित गति से निराकरण कराने और उनकी प्रगति रिपोर्ट को अगली बैठक में चुस्त दुरूस्त रूप में पेश करने का सख्त आदेश दिया।
उन्होंने पीएचईडी विभाग को कह दिया कि अगली बैठक में उनके समक्ष अगर किसी भी व्यक्ति से पेयजल की समस्या सुनने को मिलेगी तो विभागीय अधिकारी नपेंगे और वह कोई किंतु परंतु नहीं सुनेंगे।
सहरसा जिला मुख्यालय में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के कड़े तेवर की खबर से जिले भर में हड़कंप मचना शुरू हो गया और अगली बैठक में फूल एंड फाइनल रिपोर्ट के साथ पहुंचने की तैयारी में सहरसा जिले के सभी विभागों के अधिकारीगण अभी से ही जुट गए हैं।
चर्चा है कि आने वाले सोमवार दिन के बाद किसी भी दिन बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल सीमांचल के जिलों में भी सी ओ से लेकर डीसीएलआर के क्रियाकलापों की औचक जांच पड़ताल में पहुंच जा सकते हैं।
इस खबर के फैलते ही बताया जाता है कि सीमांचल के जिलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े अधिकारीगण अपने अपने क्रियाकलापों को चुस्त दुरूस्त करने में जी जान से लग गए हैं।