चुनाव आयोग के आदेश पर डॉ. कुमार आशीष ने छपरा एसपी का कार्यभार संभाला

सरकार ने बतौर एसपी डॉ. कुमार आशीष को किया पदस्थापित। चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार नव पदस्थापन आदेश का त्वरित अनुपालन करते हुए आईपीएस अफसर डॉ. कुमार आशीष ने छपरा (सारण) जिले के एसपी पद का कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. कुमार आशीष के इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होने पर सीमांचल सहित पूरे राज्य से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अब छपरा की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में नए कदम उठाए जाने की उम्मीद बढ़ गई है।

चुनाव आयोग के आदेश पर डॉ. कुमार आशीष ने छपरा एसपी का कार्यभार संभाला

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

भारत के चुनाव आयोग के निर्णय के आलोक में बिहार के राज्यपाल के आदेश से बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर कार्यरत रहे 2012 बैच के एसपी डॉ कुमार आशीष को तत्काल प्रभाव से छपरा (सारण) जिला के एसपी ( पुलिस अधीक्षक) के पद पर पदस्थापित किया है।

पूर्व में सीमांचल के किशनगंज में एसपी के रूप में कार्यरत रह चुके आईपीएस अफसर डॉ कुमार आशीष के सदव्यवहार और कुशल पुलिसिंग की ख्याति संपूर्ण सीमांचल में रही थी।

किशनगंज जिला सहित संपूर्ण सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल में उनकी पहचान पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त लोकप्रिय समाजसेवी की भी रही थी और वह एक बेहतर कवि और लेखक की श्रेणी में भी शुमार रहे थे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशाबंदी कानून के अनुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर राज्य के प्रथम एसपी के रूप में इन्हें पटना में बुलाकर सम्मानित किया था।

अपने मृदुभाषी मिलनसार व्यवहारिक व्यक्तित्व के कारण आईपीएस अफसर डॉ कुमार आशीष न सिर्फ किशनगंज जिले की जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे थे वल्कि अपने जिले के पुलिस महकमें में भी अतिलोकप्रिय पुलिस अधीक्षक की पहचान स्थापित किए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , नव पदस्थापन आदेश का त्वरित अनुपालन करते हुए आईपीएस अफसर डॉ कुमार आशीष ने छपरा (सारण) जिला के एसपी पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार , सरकार ने विगत दिनों छपरा (सारण) में बीते लोक सभा चुनाव के दौरान बिगड़ी कानून व्यवस्था को अब मजबूती के साथ चुस्त दुरूस्त करने के लिए 2012 बैच के आईपीएस अफसर डॉ कुमार आशीष का पदस्थापन वहां के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कर दिया है।

जिसकी खबर पाकर सीमांचल भर के उनके प्रशंसकों सहित शेष बिहार के भी प्रशंसकों और शुभेक्षुओं ने बधाईयां और शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी है।