पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया पुलिस ने बीते जून महीने में उपलब्धियों का कीर्तिमान स्थापित किया
पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में, पुलिस ने जून महीने में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कीं। इस अवधि में, पुलिस ने 361 अभियुक्तों को जेल भेजा और 349 गैर जमानतीय वारंटों के साथ 160 जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया। पुलिस ने 3267.565 लीटर विदेशी शराब और 452 लीटर देशी शराब जब्त की। इसके अलावा, 11 अवैध हथियार और 19 अवैध कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने जन विश्वास संकल्प अभियान के तहत लोक सभा चुनाव और रुपौली विधान सभा उप चुनाव को भी भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया, जिसके लिए उनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक के सफल नेतृत्व में पूर्णिया जिले की पुलिस ने बीते जून महीने की 1 तारीख से 30 तारीख तक में 361 अभियुक्तों को जेल भेजा और आलोच्य अवधि में 349 गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन कराते हुए कुल 160 जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जून महीने की उपलब्धियों की सूची के मुताबिक पूर्णिया जिले की पुलिस ने जिले के पुलिस अधीक्षक की दिशा निर्देश पर 3267.565 लीटर प्रतिबंधित विदेशी शराब और 452 लीटर प्रतिबंधित देशी शराब की बरामदगी कर जब्त किया।
जबकि दूसरी ओर , पूर्णिया पुलिस ने बीते जून महीने में कुल 11 अवैध हथियार सहित कुल 19 अवैध कारतूसों की भी बरामदगी में सफलता हासिल की और 2 खोखा भी बरामद किया।
पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक के अनुसार , पूर्णिया पुलिस ने बीते जून माह में कुल 338.54 ग्राम स्मैक सहित बीते जून माह में 525 ग्राम गांजा भी बरामद किया।
पिछले जून महीने की उपलब्धियों के क्रम में पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा 19 वाहनों की बरामदगी की गई और 47 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
जबकि इसके अलावा 1 लैपटॉप , 5 बैट्री , 76.43 ग्राम चांदी के जेबर , नकद 6 लाख 21 हजार 400 रूपये भी बरामद किए गए।
जबकि दूसरी ओर 6 कुर्की जब्ती को भी निष्पादित कराते हुए वाहनों से जुर्माने के रूप में कुल 30 लाख 51 हजार 500 रूपये की वसूली का कीर्तिमान भी बीते जून महीने में स्थापित किया गया।
पूर्णिया जिले की पुलिस ने जिले के पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जनता के बीच जन विश्वास संकल्प हमारा के नारों के साथ पिछले महीने न सिर्फ ढ़ेर सारी उपलब्धियां हासिल की और भयमुक्त वातावरण में बीते लोक सभा चुनाव को संपन्न कराया वल्कि इस समाचार को लिखे जाने तक में यानि जुलाई के प्रथम पखवारे के भीतर ही पूर्णिया जिले के रूपौली विधान सभा क्षेत्र के उप चुनाव को भी भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने की जबरदस्त तैयारी की।जिसकी सर्वत्र चर्चा और सराहना भी शुरू हुई।