फुलवारी थाना परिसर में आगंतुक कक्ष बनकर तैयार
फुलवारी थाना परिसर में आगंतुक कक्ष बनकर तैयार
आगंतुक कक्ष नव वर्ष का सौगात-रफिकुर्रहमान
परवेज़ आलम ( फुलवारी शरीफ )
फुलवारी थाने में अब खास को ही नहीं बल्कि आमलोगों को भी कुर्सी नसीब होगी क्योंकि उनके लिए आगंतुक कक्ष बनकर तैयार हो चुका है। थाना प्रभारी रफिकुर्रहमान ने बताया कि अब अपनी शिकायत एवं समस्या लेकर थाना पहुंचने वाले लोगों को पुलिस पदाधिकारी के किसी काम में व्यस्त होने या भीड़ होने के कारण उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ऐसे लोग आगंतुक कक्ष में बैठकर इंतजार कर सकेंगे। आगंतुक कक्ष में इंतजार करने के बाद वे पुलिस पदाधिकारी से मिल सकेंगे। खाकी का नाम सुनते ही आमजन के मन में भय और डर का माहौल पैदा हो जाता है। इसी के चलते आमजन अपनी किसी भी समस्या को लेकर पुलिस थानों में जाने से कतराते है। पुलिस के प्रति इन्हीं विचारों को बदलने और बेहतर छवि को बनाए रखने के लिए आमजन के लिए पुलिस थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण किया गया है। आगंतुक कक्ष बनने से समय समय पर होने वाले बैठक में काफि सुविधा होगी वहीं लोगों को धुप-पानी इत्यादि जैसी समस्याओं से निजात मिल जायेगा। आगंतुक कक्ष को रौशनी से चकाचौंघ कर दिया गया है और गर्मी के समय लोगों को गर्मी से निजात के लिए पंखे का भी इंतजाम किया गया है वहीं आगंतुक कक्ष कि खुबसुरती के लिए रंग-बिरंगे पौधे भी लगाये गये है।



