विधान परिषद चुनाव 2022: जीतने के लिए राजद ने शुरू किया सिमांचल में घेराबंदी

पूर्णिया किशनगंज अररिया की त्रिस्तरीय निकाय क्षेत्र के विधान परिषद के चुनाव के संदर्भ में राजद ने अपने घोषित उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान के समर्थन में धुंआधार बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है और उसके क्रम में पहले पूर्णिया में बैठक का आयोजन किया गया और अभी 26 फरवरी को किशनगंज में राजद समर्थक त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

विधान परिषद चुनाव 2022: जीतने के लिए राजद ने शुरू किया सिमांचल में घेराबंदी
विधान परिषद चुनाव 2022: जीतने के लिए राजद ने शुरू किया सिमांचल में घेराबंदी
  • विधान परिषद चुनाव 2022: जीतने के लिए राजद ने शुरू किया सिमांचल में घेराबंदी
  • राजद ने विधान परिषद चुनाव जीतने के लिए छेड़ा अभियान
  • उम्मीदवार अब्दुस सुबहान के साथ पूर्णिया के बाद किशनगंज में आयोजित की गई राजद से जुड़े जनप्रतिनिधियों की बैठक
  • किशनगंज के राजद नेता नन्हा मुश्ताक और पूर्णिया राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने इस बार राजद की जीत का किया दावा

https://biharmanthan.com/uploads/images/2022/02/image_600x460_621a19e74c754.jpg

सीमांचल (विशाल कुमार)

पूर्णिया किशनगंज अररिया की त्रिस्तरीय निकाय क्षेत्र के विधान परिषद के चुनाव के संदर्भ में राजद ने अपने घोषित उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान के समर्थन में धुंआधार बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है और उसके क्रम में पहले पूर्णिया में बैठक का आयोजन किया गया और अभी 26 फरवरी को किशनगंज में राजद समर्थक त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

किशनगंज जिलापरिषद के अध्यक्ष के आवास पर विधान परिषद के राजद उम्मीदवार अब्दुस सुबहान के समर्थन में आयोजित की गई चुनावी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इस सीट के चुनाव प्रभारी सह राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय , पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप यादव , राजद के पूर्णिया जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास , अररिया के जाने माने राजद नेता अरूण यादव , किशनगंज के राजद नेता एमके रिजबी उर्फ नन्हा मुश्ताक सहित दर्जनों राजद समर्थक त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

तमाम लोगों ने पक्के इरादे से इस बार पूर्णिया किशनगंज अररिया की स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की विधान परिषद की सीट से राजद उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान की जीत को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

इस बैठक में राजद नेता नन्हा मुश्ताक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को धूल चटाने का आहवान किया।

बैठक में उपस्थित पूर्णिया के राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि इस बार जो त्रिस्तरीय निकाय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का इस सीमांचल में स्वरूप उभरा है उससे भाजपा विरोधी राजनीति सीमांचल में ताकतवर हुई है और उसीके परिणामस्वरूप इस बार इस सीट पर राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई है।