तेजस्वी यादव के 20 दिसंबर के कार्यक्रम को पूर्णिया में ऐतिहासिक बनाने में राजद नेता शाहनवाज आलम जुटे

तेजस्वी यादव के 20 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियां पूर्णिया में जोर-शोर से चल रही हैं। राजद नेता शाहनवाज आलम और युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। पूर्णिया में जिलास्तरीय कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संबोधित करेंगे। कारी शोएब ने कहा कि देश को गोडसे और गांधीवादी विचारधाराओं के बीच बांटने की कोशिशों को राजद सफल नहीं होने देगा। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाएं। शाहनवाज आलम ने विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और आगामी चुनाव में सीमांचल क्षेत्र में राजद की विजय सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में राजद के सभी प्रमुख नेता, विधायक, और पूर्व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

तेजस्वी यादव के 20 दिसंबर के कार्यक्रम को पूर्णिया में ऐतिहासिक बनाने में राजद नेता शाहनवाज आलम जुटे
  • कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर पूर्णिया पहुंचे कारी शोएब
  • कहा कि देश को गोडसे और गांधी की अलग अलग नीतियों के तहत बांटने की कोशिशों को राजद सफल होने नहीं देगी

सीमांचल  (अशोक/विशाल) 

पूर्णिया के आर्ट गैलरी भवन में राजद की ओर से आगामी 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय राजद कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की सफलता के लिए बिहार युवा राजद अध्यक्ष कारी सोयेब ने पूर्णिया स्थित परिसदन में पूर्णिया जिले के राजद नेताओं से विचार विमर्श किया जिसमें विभिन्न राजद एवं युवा राजद के पूर्णिया जिला के नेताओं के साथ प्रमुख रूप से बिहार प्रदेश युवा राजद के उपाध्यक्ष सह पूर्णिया जिले के अतिप्रभावशाली राजद नेता सह पूर्णिया जिले के श्री नगर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख शाहनवाज आलम उपस्थित रहे। 

राजद नेता कारी शोएब के अनुसार , आगामी 20 दिसंबर को बिहार प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता सह युवा दिलों की धड़कन तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया जिले के राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबोधित करेंगे और सबों की हौसला अफजाई करेंगे। 

पूर्णिया जिले के कसबा विधान सभा क्षेत्र के राजद नेता शाहनवाज आलम ने इस क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अवसर पर पूर्णिया जिले भर के समस्त राजद नेता , वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित राजद के समस्त पदाधिकारी , पूर्व पदाधिकारी सहित समस्त राजद विधायक , पूर्व विधायक और सांसद व पूर्व सांसद उपस्थित होंगे और अपने नेता तेजस्वी यादव के दिशा निर्देशों को आत्मसात करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर पूर्णिया पधारे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने कहा कि देश में फिलवक्त चुनाव से ज्यादा देश को फिरकापरस्त ताकतों से बचाने की जरूरत आ गई है।

उन्होंने कहा कि देश में एक ओर गोडसे वादी की हुंकार है तो दूसरी ओर गांधीवादी हम सबों की गुहार है। उन्होंने कहा कि गोडसे वादी तत्वों ने देश को दो भागों में विभक्त करने का प्रयास शुरू किया है और देश भर की जनता के चैन और सुकून को छीनने का प्रपंच रचा है। देश में इस कारण उभर रही फिरकापरस्त ताकतों को मुंह तोड़ ज़बाब देने के लिए एक मात्र राजद ही ऐसी पार्टी है जो उन ताकतों की मिट्टीपलित कर सकती है।

उन्होंने पूर्णिया जिले के समस्त राजद नेता कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों , पूर्व जन प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में निर्धारित समय पर माननीय राजद नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में अभी से जुट जाएं। 

उक्त अवसर पर पूर्णिया जिले के लोकप्रिय राजद नेता शाहनवाज आलम ने भरोसा दिलाया कि तेजस्वी जी के निर्धारित कार्यक्रम को पूर्णिया में ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और आने वाले अगले विधान सभा चुनाव में संपूर्ण सीमांचल में एक मात्र राजद का ही विजय पताका लहराने की गारंटी है।