नौकरी और ट्रेनिंग के नाम पर बंधक बनाकर रखे गए बंगाल के दो सौ बेरोजगारों को सदर थाने की पुलिस ने मुक्त कराया
पूर्णिया के नए एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बंगाल से नौकरी और ट्रेनिंग के नाम पर बुलाए गए लगभग 200 बेरोजगारों को बंधक बनाकर रखने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया। सदर थाना की पुलिस ने रामबाग स्थित एक लॉज से इन बेरोजगारों को मुक्त कराया और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह में कुल सात अपराधी शामिल हैं। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पूर्णिया में पदभार संभालते ही अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी थी और इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल गई है। एसपी ने बताया कि जिले के लॉजों की निरंतर जांच की जाएगी ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो। इस सफलता से जनता में नई उम्मीद जगी है कि अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- पूर्णिया के नये एसपी कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में 4 साइबर अपराधी भी मौके से दबोचे गए
- एसपी ने बताया कि 7 अपराधियों की टीम शामिल है गिरोह में
- कहा कि पूर्णिया के लॉज में रहने वालों की निरंतर जांच होगी
पूर्णिया में एसपी के पद पर पदभार ग्रहण करने वाले नये आईपीएस अफसर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पूर्णिया जिले में कदम रखते ही नौकरी के नाम पर बंगाल के बेरोजगारों से ठगी करने वाले एक नेटवर्किंग साइबर अपराधी गिरोह को धर दबोचा है जो बंगाल के बेरोजगारों को नौकरी देने और ट्रेनिंग देने के नाम पर बंगाल से लगभग दो सौ बेरोजगारों को बुलाकर पैसे के लिए बंधक बनाने का काम करता है।
एसपी कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर सदर थाना की पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्रवाई के अंतर्गत संबंधित नेटवर्किंग साइबर अपराधी तबके के चार सदस्यों को भी दबोचा गया है।
पूर्णिया में बतौर एसपी कार्तिकेय शर्मा के कदम पड़ते ही पूर्णिया की सदर थाने की पुलिस द्वारा इस गिरोह की गिरफ्तारी किए जाने से आम आवाम भौचक हो गया है और जनमानस में नई आस जगी है कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया पुलिस अपराधियों के शरीर के रोंगटे को अपने अपराध विरोधी कारनामों से लगातार खड़े करती रहेगी।
नए एसपी के पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों के बाद ही पूर्णिया पुलिस को मिली इस कामयाबी से पब्लिक ने ठंढी सांसें लीं हैं।
पूर्णिया भर में इस बात की चर्चा शुरू हो जाने से आम आवाम को महसूस होना शुरू हो गया कि इस बार वास्तव में कोई पुलिस अधिकारी पूर्णिया को सुधारने के लिए पूर्णिया में पदस्थापित कराया गया है।
स्मरणीय है कि दो तीन दिन पहले पूर्णिया जिले में कार्यभार संभालने के दौरान ही पूर्णिया के नए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया के जरिए जिले के अपराधी तबके को चेताया है कि तमाम अपराधी अब सुधर जाएं अन्यथा उन्हें सुधारने में वे कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
एसपी की उक्त चेतावनी पर पूर्णिया का अपराधी तत्व अभी गौर फरमाने की कोशिश में ही था कि साइबर अपराध से जुड़े 4 अपराधियों की गिरफ्तारी और बंगाल से बुलाकर बंधक बनाकर रखे गए लगभग दो सौ बेरोगारों को मुक्त कराने की हुई कार्रवाई की खबर के फैलते ही पूर्णिया जिले के अपराधियों की धड़कनें बढ़ गई है।
नवागंतुक पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर पूर्णिया जिले की सदर थाना की पुलिस ने रामबाग स्थित लॉज से बंधक बनाकर रखे गए लगभग 2 सौ बंगाल के वैसे बेरोजगारों को मुक्त करा कर इन्हें नौकरी देने के नाम पर ट्रेनिंग के लिए बुलाने वाले जिन 4 नेटवर्किंग साइबर अपराधियों को धर दबोचा है उसमें 7 सदस्य बताए जा रहे हैं।
पूर्णिया के नवागंतुक एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , उक्त गिरोह के मास्टर माइंड सरगना सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सदर थाना की पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अब उनकी निगाहें पूर्णिया के सभी लॉज पे टिकी रहेंगी और छानबीन होते रहेंगे कि कौन से लोग क्यों लॉज में रह रहे हैं।



