नौशाद आलम ने किया चुनावी जनसंपर्क

नौशाद आलम ने किया चुनावी जनसंपर्क

नौशाद आलम ने किया चुनावी जनसंपर्क

फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)

फुलवारी नगर परिषद चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे है और कई प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके है। वहीं काफि चर्चित और जनता के चहिते नौशाद आलम इस बार फुलवारी नगर परिषद से उपसभापति पद का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके है जो शिक्षित, कर्मठ और समाजसेवी के रूप में जाने जाते है।

            नौशाद आलम ने गुरूवार को फुलवारीशरीफ के वार्ड नं-18,19,20 और 3 नंबर वार्डो में लोगों के बीच जनसंर्पक किया जैसे ही वार्ड नं0-18 में उपसभापति उम्मीदवार नौशाद आलम पहुंचे सभी लोग उनसे मिलने कि लिए बेताब दिखे और उनके एक दिदार के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा लोगों ने उनका स्वागत माला पहना और फुल बरसा कर किया उसके बाद नौशाद आलम लोगों से डोर टु डोर मिले जहां उनहें लोगों ने दुआ देते हुए कहा कि आप कि जीत पक्की है।  

            नौशाद आलम ने वरिष्ठ पत्रकार प्रवेज आलम से बात करते हुए कहा कि फुलवारी के लोगो में  शिक्षा की काफी कमी है इसलिए शिक्षित समाज का निर्माण करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है, वहीं महिलाओं को लघु उद्योग से जोड़ना ताकि वह हुनर के साथ-साथ परिवार का सही तरीके से  पालन-पोषण कर सके। अगर किसी गरीब परिवार में कुछ करने कि ललक है और पैसे के अभाव में कोई बाधा आ रही है तो मैं उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता हुं और रहुंगा, नौशाद आलम ने कहा कि पैसा कमाने के लिए उपसभापति पद के लिए मैदान में नहीं उतरा हुं क्योंकि उपर वाले का दिया हुआ मेरे पास सब कुछ है इसलिए मैं जनता कि सेवा करने के लिए मैदान में उतरा हुँ। नौशाद आलम लाकडाउन में गरीबों कि मदद करने से कभी पिछे नहीं हटे। उनहोनें कहा कि मेरे साथ जनता का पुर्ण समर्थन है और जनता के स्नेह और समर्थन को देखते हुए मैं उपसभापति पद के लिए मैदान  में उतरा हुँ।