पप्पू यादव ने छेड़ा मरीजों से होने वाली लूट खसोट पर लगाम लगाने का अभियान

पप्पू यादव ने मरीजों से होने वाली लूटपाट पर रोक लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने नकली और अवैध नर्सिंग होम, अस्पताल, और पैथोलॉजी जांच केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, उन्होंने फिजिशियन से सर्जन तक की फीस निर्धारित करते हुए मेडिकल हब में दलाली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है।

पप्पू यादव ने छेड़ा मरीजों से होने वाली लूट खसोट पर लगाम लगाने का अभियान

-नकली फर्जी नर्सिंग होम अस्पतालों पैथोलॉजी जांच सेंटरों को बंद करने का जारी किया फरमान

-फिजिशियन से सर्जन तक की फीस तय करते हुए मेडिकल हब में दलाली करने वाले को भागने का किया ऐलान 

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास) 

सीमांचल के पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के चर्चित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपनी चुनावी घोषणा के अनुरूप पूरे फॉर्म में आ गए हैं और गरीब गुरबों मरीजों की चिकित्सा के नाम पर गरीब गुरबों से मनमाने धन लूटने वालों डॉक्टरों को सबसे पहले निशाने पर ले लिए हैं।

इस क्रम में उन्होंने पूर्णिया के सरकारी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज जीएमसीएच पूर्णिया की चिकित्सा व्यवस्था का ताबड़तोड़ निरीक्षण करते हुए मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टरों के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन को उचित दिशा निर्देश दिया और उसके बाद पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पतालों के डॉक्टरों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा मुहैया कराने के लिए निर्देश देते हुए पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम निजी अस्पताल के डॉक्टरों की फीस भी तय कर दिया।

इस बाबत अपने सांसद कार्यालय अर्जुन भवन के न्याय मंदिर में बाजाफ्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों की फीस में भारी रियायत कराने की घोषणा कर दी है।

जिसके अनुसार , सर्जन डॉक्टर की फीस पूर्णिया में अब 300 होंगे और फिजिशियन डॉक्टरों की फीस 500 रूपये से अब अधिक नहीं होगी।

पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ऐसी घोषणा की खबर फैलते ही सीमांचल भर के साथ साथ कोशी क्षेत्र तक में हर्ष और उल्लास व्याप्त हो गया है। क्योंकि संपूर्ण पूर्णिया प्रमंडल सीमांचल सहित संपूर्ण कोशी प्रमंडलीय क्षेत्र से निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के इलाके तक की जनता की चिकित्सा के लिए पूर्णिया सबसे बड़ा मेडिकल हब बना हुआ है। 

पत्रकार वार्ता में उपरोक्त घोषणा करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दो टूक में यह भी ऐलान कर दिया है कि अब चिकित्सा के क्षेत्र के इस इलाके में कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा और डॉक्टरों के निजी मकानों और भवनों में ही किसी भी डॉक्टर का नर्सिंग होम और निजी अस्पताल संचालित होगा।

उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अब किराए पर मकान लेकर किसी पब्लिक के द्वारा नर्सिंग होम और अस्पतालों का संचालन नहीं होगा क्योंकि ऐसे ही लोगों के द्वारा उन मकानों पर बड़े बड़े डॉक्टरों का बोर्ड लगा कर मरीजों का आर्थिक दोहन किया जाता रहा है और इसी क्रम में विना डिग्री वाले फर्जी डॉक्टरों या कंपाउंडरों द्वारा भी इलाज और ऑपरेशन कर मरीजों को मौत के मुंह में धकेला जाता रहा है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों को चेताया है कि तय की गई समय सीमा के अंदर ही पूर्णिया के मेडिकल हब में दलाली करने वाले मेडिकल हब को खाली कर दें अन्यथा अपने हत्थे चढ़ने वाले ऐसे तत्वों को वह किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी ओर से नई व्यवस्था का आगाज करते हुए घोषणा कर दिया है कि डॉक्टरों के पुराने पुर्जे पर अब 15 दिन पर ही फिर से डॉक्टरों की फीस वसूलने की परंपरा को बंद कर दिया गया है और अब कोई भी डॉक्टर पुराने पुर्जे पर दोबारे फीस की वसूली पूरे एक महीने के बाद ही कर सकते हैं।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस क्रम में नकली फर्जी पैथोलॉजी जांच सेंटरों का पूर्णिया में संचालन करने वालों को भी पूर्णिया छोड़ देने का अल्टीमेटम दे दिया है और इस क्रम में पूर्णिया के सिविल सर्जन को सख्ती पूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि सीमांचल से कोशी क्षेत्र सहित निकटवर्ती पश्चिम बंगाल से नेपाल तक के मरीजों की चिकित्सा के लिए बड़े मेडिकल हब के रूप में स्थापित पूर्णिया की चिकित्सा व्यवस्था के दुरूस्त होने से इन सभी क्षेत्रों के लोगों को दूर दराज की महंगी चिकित्सा का मोहताज नहीं होना पड़ेगा और पूर्णिया की परंपरागत सस्ती और सुलभ चिकित्सा व्यवस्था को पूर्णिया में फिर से बहाल होने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।जिसकी जानकारी पाकर सीमांचल से कोशी क्षेत्र सहित निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तक का आम आवाम भारी खुशी महसूस कर रहा है।