सुरक्षा के लिए सांसद पप्पू यादव खुद ही बने प्रहरी, दोस्त ने दी बुलेटप्रूफ लैंड क्रूज़र की नायब भेंट

सीमांचल के बाहुबली सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार की उदासीनता के चलते खुद कदम उठाते हुए अपने दोस्त की मदद से बुलेटप्रूफ लैंड क्रूज़र कार मंगवाई है। यह कार रॉकेट, ग्रेनेड और गोलियों से सुरक्षित है, जिससे अब वह निडर होकर सफर करेंगे। हाल के महीनों में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से उन्हें लगातार 19 बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं, जिसमें व्हाट्सएप कॉल, मैसेज, स्पीड पोस्ट और रेकी की तस्वीरें शामिल थीं। गैंगस्टर ने पांच करोड़ रुपये की मांग करते हुए गंभीर धमकी दी थी। सरकार की सुरक्षा में कमी को देखते हुए, पप्पू यादव ने दोस्त की मदद से यह कदम उठाया और जनता के समर्थन पर भरोसा जताया। उन्होंने धमकियों का चुनौतीपूर्ण जवाब देते हुए कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और अपने लोगों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

सुरक्षा के लिए सांसद पप्पू यादव खुद ही बने प्रहरी, दोस्त ने दी बुलेटप्रूफ लैंड क्रूज़र की नायब भेंट

अशोक कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सिमांचल

भारतीय राजनीति के मानचित्र में अति संवेदनशील मुस्लिम बहुल क्षेत्र के रूप में ख्यात सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने में सरकारों की आनाकानी को देखकर सांसद पप्पू यादव ने खुद की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अंततः अपने एक दोस्त की मदद से अपने लिए विदेशी बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र कार मंगवा लिया है और अब वह उसी कार से सफर करेंगे। जिस कार पर रॉकेट लॉन्चर से लेकर ग्रेनेड और गोलियों तक के कोई असर नहीं पड़ेंगे।

बिहार के नामचीन बाहुबली सांसद पप्पू यादव उक्त कार से बिंदास सफर करेंगे और कोई उनका बाल बांका नहीं कर सकेगा।

अपने खास दोस्त की मदद से बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र कार की सेवा प्राप्त करते ही अति प्रसन्नचित हुए सांसद पप्पू यादव ने एक ओर अपने दोस्त के प्रति ऐसी खास मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया है तो दूसरी ओर उन्होंने कहा है कि उनकी सुरक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता को भांपकर ही वह अपनी हिफाजत के प्रति गंभीर और परहेजगार हुए।

अपने बड़बोलेपन के कारण देशभर में अंडर वर्ल्ड डॉन के रूप में चर्चित चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर चढ़े पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को गत अक्टूबर महीने से इस नवंबर माह तक में लगातार 19 बार जान मारने की धमकियां दी गई है।वह भी व्हाट्सएप कॉलिंग के साथ साथ व्हाट्सएप मैसेज भेजकर।

एक बार स्पीड पोस्ट से पत्र भी भेजकर।फिर सांसद के ठिकानों की रेकी करते हुए अपने गुर्गे की तस्वीरें भेजकर।

और इन सबके बाद ऑडियो भेजकर भी , जिसमें गैंगस्टर के सदस्य के द्वारा फोन पर सांसद से पांच करोड़ रूपये का डिमांड भी किया गया।

हालांकि  , मरता क्या नहीं करता की तर्ज पर एक बार सांसद पप्पू यादव ने भी गैंगस्टर के कथित सदस्य की धमकी का सीधा ज़बाब देते हुए चैलेंजिंग मोड में कह दिया कि आमने सामने आ कर फरिया ले। डेट दिन जगह तय कर फरिया ले। तू पप्पू यादव को समझता क्या है।

तो गैंगस्टर के सदस्य ने सांसद पप्पू यादव के उक्त चैलेंज भरी बातों को अनसुनी करते हुए कहा था कि सरकार भी हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकती है । तू मरेगा जरूर , तुझे मैं कच्चा चबा जाऊंगा।

लिहाजा , अपनी खुद की सुरक्षा के क्रम में सांसद पप्पू यादव को दोस्त की ओर से गिफ्ट में मिली बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र कार ने पप्पू यादव के हौंसले को बुलंद कर दिया है और उन्होंने साफ साफ कह दिया है कि मेरी सुरक्षा में भले ही केन्द्र सरकार और बिहार सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं हो , लेकिन , देश की और बिहार राज्य की जनता मेरी हिफाजत के लिए चौबीसों घंटे अलर्ट है।