विधायक अंजार नईमी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य कराते हुए सड़कों, पुलों और भवनों का निर्माण करवाया
विधायक अंजार नईमी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का नया इतिहास रचा है, खासकर सड़क, भवन और पुल-पुलिया निर्माण में। उन्होंने क्षेत्र में करोड़ों की योजनाएं पूरी कराई हैं, जिनमें से प्रमुख परियोजनाएं टेढ़ागाछ प्रखंड की 64 लाख की सड़क योजना और 110 करोड़ की बहादुरगंज बायपास सड़क निर्माण योजना शामिल हैं। विधायक नईमी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और उनके निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। हालांकि, क्षेत्र की अफसरशाही उनकी योजनाओं में रुकावट डालती रही है, और मुख्यमंत्री से किए गए तबादले के अनुरोधों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बावजूद, विधायक ने 87 पुल-पुलिया निर्माण का टेंडर पूरा करवा लिया है। जनता का मानना है कि पिछले 40 वर्षों में कोई भी विधायक इस तरह से विकास कार्यों में संलग्न नहीं हुआ। नईमी का कहना है कि जब तक बिहार में सत्ता परिवर्तन नहीं होगा, भ्रष्टाचार और अफसरशाही से मुक्ति संभव नहीं है।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- विकास में विधायक अंजार नईमी ने पूर्व विधायकों का रिकॉर्ड तोड़ा
- बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में करोड़ों की सड़क भवन पुल पुलिया निर्माण योजना का इतिहास रचा
सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में सिटिंग राजद विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने विकास कार्यों की आंधी बहा दी है।
इस क्रम में विधायक अंजार नईमी अहले सुबह से अपने आवास पर जनता की फरियादें सुनते हैं और फिर दोपहर से पहले क्षेत्र भ्रमण पर निकल कर क्षेत्र के चप्पे चप्पे की खबरें लेते हैं और कोशिश करते हैं कि जनता की समस्याओं का निराकरण भ्रमण के दौरान ही करा दें। जिसमें उन्हें बेरोकटोक 80 प्रतिशत तक की कामयाबी हासिल हो रही है और शेष बचे 20 प्रतिशत समस्याओं के निराकरण में क्षेत्र की अफसरशाही ही बाधक बने रहे हैं और तुर्रा यह कि वैसे अफसरशाहों के तबादले की गुहार उन्होंने मुख्यमंत्री तक लगा रखी है लेकिन , मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक हित को साधने की राजनीति के तहत इनकी गुहार को एक कान से सुनते हैं और दूसरे कान से निकाल फेंकते हैं।
लिहाजा , यह कहना यहां पर अतिश्योक्ति नहीं होगा कि निकट भविष्य में ही सामने आ रहे बिहार विधान सभा आम चुनाव में दलीय हित को साधने की राजनीति के तहत ही मुख्यमंत्री अपने अफसरानों को मनमानी की खुली छूट दे रखे हैं जो खुलेआम विधायक के आदेशों निर्देशों की अवहेलना करने में कोई संकोच नहीं करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप ही क्षेत्र की जनता की अनगिनत समस्याएं धरी की धरी रह रही है और अफसरशाह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में जी जान से जुटे हुए हैं।
राजद विधायक अंजार नईमी इस संदर्भ में स्पष्ट कहते हैं कि जब तक बिहार की सत्ता में बदलाव नहीं होगा तब तक बिहार को अफसरशाही और भ्रष्टाचार से मुक्ति नहीं मिलेगी।
बहरहाल , बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए अडिग राजद विधायक अंजार नईमी ने 19 अगस्त को रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन भी चैन नहीं लिया और उन्होने अपने क्षेत्र के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग की एम आर योजनांतर्गत डोभ सड़क से झाला पश्चिम टोला तक वाली 64 लाख रूपये की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
चर्चानुसार , विधायक अंजार नईमी ने अपने अब तक के कार्यकाल में सिर्फ टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में 139 सड़क निर्माण कार्य सहित 150 शिलान्यास किया।
बहादुरगंज , दिघलबैंक , टेढ़ागाछ में पर्याप्त सड़क , भवन , पुल , पुलिया की योजनाओं को पूर्ण कराया।इसके अलावा अनेकों अहम पुलों के निर्माण कार्य का प्रारम्भन कराया। चर्चा है कि विधायक ने 87 पुल पुलिया निर्माण कार्य का टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कराया है।
क्षेत्र की जनता के अनुसार , विधायक अंजार नईमी एकमात्र विधायक हैं जिन्होंने विगत 40 वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी बहादुरगंज नगर की समस्त सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया।
एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक अंजार नईमी ने इस संवाददाता की टीम को बताया कि उन्होंने हाल ही में 110 करोड़ की बहादुरगंज बायपास सड़क निर्माण योजना को स्वीकृत कराया है जो फिलवक्त टेंडर की प्रक्रिया में है।
जबकि दूसरी ओर उन्होंने 218 करोड़ रूपये की बहादुरगंज टेढ़ागाछ सड़क योजना की टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराकर कार्य की शुरूआत कराने के लिए जोर लगा दिया है।



