कटिहार एडीजे अनिल कुमार राम ने तस्कर को एक लाख रूपये के आर्थिक दंड के साथ सुनाई 10 साल की सजा
कटिहार व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) अनिल कुमार राम ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा तस्करी करते पकड़े गए नागालैंड के तस्कर सुब्रतो घोष को 10 वर्ष की सश्रम कारावास और एक लाख रूपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई है। मामला 21 जून 2024 को एनडीपीएस के तहत सुनाया गया। अभियोजन पक्ष ने 9 गवाह पेश किए और बचाव पक्ष ने 3 गवाह प्रस्तुत किए। कोलकाता एफएसएल की गांजा रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया। तस्कर के पास से 50 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। अर्थ दंड न देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भी दी गई।

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
कटिहार व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) अनिल कुमार राम के द्वारा स्पीडी ट्रायल के तहत राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी करते पकड़े गए नागालैंड के गांजा तस्कर सुब्रतो घोष को 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई और उसके साथ साथ एक लाख रूपये के अर्थ दंड की भी सजा दी गई।
सीमांचल के कटिहार जिला व्यवहार न्यायालय अंतर्गत गत शुक्रवार दिनांक 21 जून 2024 को एनडीपीएस की लंबित वाद संख्या 22/22 में कटिहार जिला व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अनिल कुमार राम ने स्पीडी ट्रायल के तहत मामले का निष्पादन करते हुए अभियुक्त तस्कर को सजा सुनाई।
इस संबंध में एनडीपीएस के स्पेशल पीपी मो० मंजर हुसैन ने बताया कि एडीजे चार श्री राम के द्वारा कटिहार रेल थाना कांड संख्या 192/22 में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बी 3 बोगी से गांजा तस्करी के आरोप में नागालैंड निवासी सुब्रतों घोष को दोषी पाते हुए दस वर्ष सश्रम कारावास के साथ एक लाख अर्थदंड की सजा सुनाई गई है और अर्थ दंड की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त साधारण कारावास का आदेश दिया गया है।
सजा सुनाने के बाद अभियुक्त सुब्रतो घोष को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
इस मामले में अभियोजन की ओर से कुल 9 गवाह पेश हुए थे और बचाव पक्ष की ओर से तीन गवाही कराई गई है । इस वाद में कोलकाता एफएसएल से बरामद गांजा की रिपोर्ट भी न्यायालय द्वारा मंगाई गई थी। जिसके आधार पर इस केस का निर्णय न्यायालय द्वारा बीते 14 जून को ही सुनाया गया था और 21 जून को सज़ा के बिंदु पर न्यायालय द्वारा सुनवाई करते हुए सजा सुनाई गई।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा की तस्करी की इस घटना के संबंध में कटिहार रेलवे डिविजन के आरपीएफ के सीपीडीएस प्रभारी मो० सैयद एहसान अली ने मामला दर्ज करते हुए कहा था कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान उस व्यक्ति के पास की ट्रॉली बैग से 50 किलो 100 ग्राम गाँजा बरामद किया गया था।