सीमांचल में पूर्णिया की सरजमीं से जन सुराज की हुई धमक
सीमांचल क्षेत्र में जन सुराज संगठन की पूर्णिया जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा 17 अगस्त को की गई। गुलाब बाग स्थित पूर्णिया पाट व्यवसायी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन सुराज के समर्थक उपस्थित थे। इस समिति में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गईं, जैसे कि धमदाहा के बंटी यादव को जिलाध्यक्ष, रूपौली के कुमार नरेंद्र सिंह को महासचिव, और डॉ. गणेश ठाकुर को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सुनीता सिंह को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष और अजाउर रहमान पप्पू को युवा जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर संगठन के महासचिव कुमार नरेंद्र ने कहा कि सामूहिक प्रयास और व्यक्तिगत जिम्मेदारी से जन सुराज को पूरे बिहार में फैलाया जा सकता है। बायसी विधानसभा क्षेत्र के नेता शाहनवाज आलम ने जन सुराज के प्रति विभिन्न राजनीतिक भ्रांतियों को खारिज करते हुए संगठन का समर्थन किया।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- पूर्णिया में जन सुराज का संगठन विस्तार, बंटी यादव बने जिलाध्यक्ष
- जन सुराज की नई समिति घोषित, सामूहिक प्रयास की अपील
- सीमांचल में जन सुराज की बढ़ती पकड़, शाहनवाज आलम का समर्थन
- महिला, युवा और किसान प्रकोष्ठ में नई नियुक्तियाँ, संगठन को मजबूती
- पूर्णिया में जन सुराज की धमक, भ्रांतियों को बताया झूठा
सही लोग सही सोंच और सामूहिक प्रयास की नीति के तहत सीमांचल में स्थापित किए जा रहे संगठन जन सुराज की पूर्णिया जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा शनिवार 17 अगस्त को गुलाब बाग स्थित पूर्णिया पाट व्यवसायी भवन में जन सुराज के साथियों की खचाखच भीड़ के बीच जन सुराज की पांच सदस्यीय कोर कमिटी द्वारा की गई।
जिसमें पूर्णिया जिला के धमदाहा के पूर्व जिला परिषद सदस्य राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव को जिलाध्यक्ष और रूपौली के कुमार नरेन्द्र सिंह को संगठन महासचिव नियुक्त करते हुए रूपौली के ही डॉ गणेश ठाकुर को मुख्य प्रवक्ता , नगर निगम पूर्णिया की पार्षद सुनीता सिंह को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष , के० नगर के अजाउर रहमान पप्पू को युवा जिलाध्यक्ष , डगरूआ के अमीन अख्तर को किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष और मोह० मजहरूल हक को जिला अभियान समिति का संयोजक नियुक्त करने के साथ 301 सदस्यों की जिला कार्यवाहक समिति का गठन किया गया।
संगठन के महासचिव कुमार नरेंद्र ने कहा कि यदि सभी लोग व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे, तो जन सुराज की अलख पूरे बिहार में जलेगी।
ऐसे में जन सुराज को लेकर पहले से ही विभिन्न राजनीतिक क्षेत्रों से फैलायी जा रही तरह तरह की भ्रांतियों को झूठा प्रचार बताते हुए जन सुराज से जुड़ने वाले बायसी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता शाहनवाज आलम ने जन सुराज को लेकर क्या कुछ कह दिया , वह सुनिए।



