बिहार श्री पुरस्कार से सम्मानित किये गये डॉ. सैयद यासिर हबीब
बुधवार को मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल के प्रमुख दंत चिकित्सक डॉ सैयद यासिर हबीब को डीटीवी इंडिया द्वारा ‘‘बिहार श्री‘‘ पुरस्कार से स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे और पंचायती राज मंत्री, सम्राट चैधरी के हाथों डॉ यासिर हबीब को मोमेंटो भेंट किया।
फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)
बुधवार को मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल के प्रमुख दंत चिकित्सक डॉ सैयद यासिर हबीब को डीटीवी इंडिया द्वारा ‘‘बिहार श्री‘‘ पुरस्कार से स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडे और पंचायती राज मंत्री, सम्राट चैधरी के हाथों डॉ यासिर हबीब को मोमेंटो भेंट किया। यासिर हबीब ईमारत शरिया के मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल में काफि समय से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
सम्मानित किये जाने कि खबर जैसे ही डा0 यासिर हबीब के परिवार और जानने वालों को मिली उनमें खुशियों कि लहर दौड़ उठी और बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों मंें ईमारत शरिया के कार्यकारी नाजिम मौलाना मुहम्मद शिबली अल कासिमी, मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल के सचिव और ईमारत के उप नाजिम मौलाना सोहेल अहमद नदवी, ईमारत शरिया के सहायक नाजिम मौलाना अहमद हुसैन कासमी और ईमारत शरिया के अन्य जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद थे। मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ डॉक्टरों ने भी उन्हें बधाई दी है. विशेष रूप से श्री सैयद निसार अहमद चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. नजीर अहमद खान, डॉ. गुलाम मोहि-उद-दीन अशरफी, डॉ. इमरान साहिब, डॉ. शबाना, डॉ. जावेद अनवर, एजाज अहमद, असगर अली समेत अन्य डाक्टरों ने बधाई दी।



