डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर किशनगंज में भव्य स्वागत, जातीय भेदभाव समाप्त करने का संकल्प
डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, किशनगंज में भव्य स्वागत के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तख्त श्री हरि मंदिर और गुरुद्वारे के प्रमुख सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, गायत्री परिवार के मिक्की साहा, और अन्य प्रतिनिधियों के नेतृत्व में फूलों की बौछार की। डॉ जायसवाल ने जातीय भेदभाव मिटाकर नया इतिहास रचने की बात कही और सभी वर्गों और धर्मों के लोगों को एकजुट होने की अपील की। किशनगंज के लोगों ने बिना संकोच के उन्हें गले लगाया, जो इस क्षेत्र के विविधता को दर्शाता है। डॉ जायसवाल ने बिहार में सामाजिक और राजनीतिक सामंजस्य स्थापित करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की और जातीय और दलीय भेदभाव समाप्त करने का संकल्प लिया। सिख समाज के प्रतिनिधि सरदार लखविंदर सिंह ने भी उनकी सराहना की और उम्मीद जताई कि डॉ जायसवाल विभिन्न विभेदों को समाप्त करेंगे।

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
- किशनगंज पहुंचते ही सभी जाति धर्म और समुदाय के लोगों ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को माथे पर बिठाया
- तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा,गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्टी मिक्की साहा ने कराई फूलों की बौछार
- अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में जातीय दुर्भावनाओं की मिट्टी पलित कराकर नया इतिहास रचेंगे
बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र किशनगंज पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री सह सीमांचल के लोकप्रिय विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल का भाजपाइयों के साथ साथ सभी वर्गों और संप्रदायों के लोगों ने ऐतिहासिक स्वागत किया ।
बाजेगाजे के साथ चारो तरफ दिलीप जायसवाल जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे और उनके शुभेक्षु उन्हें फूल मालाओं से लादते रहे।
खासियत यह रही कि बिहार के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्र में शुमार रहने के बावजूद इस क्षेत्र में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने अपने इस हर दिल अजीज नेता को निःसंकोच गले से लगाया और स्वयं में गौरवांवित महसूस किया।
इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का जोरदार स्वागत किशनगंज में पटना साहिब गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने भी किया।
युवा तुर्क सरदार बलदेव सिंह सहित अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत और अभिनंदन बुके देकर और माला पहना कर किया।
गायत्री परिवार किशनगंज के सहायक ट्रस्टी मिक्की साहा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत और अभिनंदन किया तो दूसरी ओर से सर्व धर्म समभाव की परंपरागत नीति के तहत सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत किया।
जिसके ज़बाब में बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गर्व के साथ पूरे बिहार को अपने निर्वाचन क्षेत्र किशनगंज अररिया और पूर्णिया का अनुसरण करने की सलाह देते हुए कहा कि यहां किसी को किसी भी वर्ग से कोई भेदभाव नहीं है , न जातीय भेदभाव है और न ही दलीय भेदभाव है।
यहां समस्त दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर लोगबाग मानवता की सेवा को ही उच्च प्राथमिकता देते आए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में इसी तरह का सामाजिक राजनीतिक सामंजस्य स्थापित कराने के लिए उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। ताकि , सारे नफरतों और भेदभाव की सारी राजनीतिक दुकानदारी बंद हो सके और जातीय विभेद उत्पन्न कराकर अपनी अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने वाली राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों का खात्मा हो सके।
उन्होंने कहा कि किशनगंज में लोगों के समस्त संबंध दलों की बजाय दिलों के संबंध पर आधारित रहे हैं जिसकी सीख पूरे बिहार को लेनी चाहिए।
डॉ दिलीप जायसवाल के अनुसार , वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बिहार का राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य को बदलने आए हैं , राजनीति की परिभाषा बदलने आए हैं।
इस क्रम में सिख समाज के प्रतिनिधि सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने उत्साहपूर्वक बताया कि बिहार में एक मात्र दिलीप जायसवाल ही ऐसे नेता हैं जो पग पग पर सिख समुदाय को भी पूर्ण प्रतिष्ठा प्रदान करने का काम करते आए हैं और उनका मानना है कि निकट भविष्य में ही सीमांचल के विधान पार्षद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल कई तरह के विभेदों को खत्म कराएंगे।