मुख्यमंत्री ने पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू कराने में उत्पन्न अड़चन को लेकर समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट पर वायु सेवा शुरू करने में उत्पन्न अड़चनों पर एक समीक्षात्मक बैठक की। इसमें वायु सेना, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, और राज्य सरकार के अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से हरसंभव सहयोग की प्रतिबद्धता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बैठक को पूर्णिया की हवाई सेवा के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसमें अब तक की प्रगति का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने काझा कोठी का निरीक्षण किया और इसे मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित करने की योजना की घोषणा की।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णियां के चूनापुर एयरपोर्ट पर वायु सेना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्णिया से हवाई सेवा आरम्भ कराने की दिशा में अब तक की प्रगति, तकनीकी अड़चन आदि से जुड़ी समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इस दिशा में हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
स्थानीय स्तर पर इस बैठक को पूर्णिया की भावी हवाई सेवा की दिशा में मील का पत्थर बताया गया है और इस दिशा में हुई अब तक की तमाम प्रगति को एकमात्र मुख्यमंत्री की देन बताया गया और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री
के प्रयास से यह सपना साकार होने की संभावना जताई गई।होगा।
हवाई सेवा को लेकर हुई उक्त बैठक में पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा एवं पूर्णिया के धमदाहा विधान सभा क्षेत्र की विधायक सह बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह सहित भारी संख्या में सरकारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काझा कोठी गए और वहां चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करते हुए काझा कोठी को भविष्य में मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित करने की योजना की घोषणा की , जो पूर्णिया के विकास के मानचित्र में बड़ी उपलब्धि साबित होगी।



