बहादुरगंज एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने 1 करोड़ 85 लाख से अधिक राशि की योजना का किया शिलान्यास
आज टेढ़ागाछ में करेंगे 3 योजनाओं का शिलान्यास
सीमांचल/बहादुरगंज(विशाल कुमार)
किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की आंधी बहानी शुरू कर दी है और इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यासों की इन दिनों झड़ी लगा दी है।
विधायक अंजार नईमी 29 दिसम्बर को टेढ़ागाछ में विभिन्न तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे , जबकि 28 दिसंबर को बहादुरगंज के एमआइएम विधायक अंजार नईमी ने
मुख्य्मंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अन्तर्गत पीडब्ल्यूडी रोड बालूबाड़ी चौक से चकचकी वाया मुखिया अलाउद्दीन टोला तक की सड़क का शिलान्यास किया है। विधायकमोहम्मद अंजार नईमी के इस शिलान्यास कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें हासिम आलम, हसनैन रेजा अकमल साहब,आजम , अबुदर्दा, समाज सेवी कौनाइं आलम प्रमुख थे।
विधायक अंजार नईमी के अनुसार , जिसका शिलान्यास किया गया है उसके लागत 1 करोड़ 87 लाख 40 हजार हैं जिसकी लंबाई 2.100 मीटर है।
विधायक अंजार नईमी ने बताया कि चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करुंगा विधानसभा वासी मेरे काम से ना खुश नही होंगे ।



